scorecardresearch
 

BS6-इंजन के साथ लॉन्च हुई नई Swift और Wagon R, जानें नई कीमतें

BS6 कॉम्पलिएंट मारुति सुजुकी Swift पेट्रोल और Wagon R को लॉन्च कर दिया गया है. अब इन कारों की कीमतें बढ़ गई हैं.

Advertisement
X
Maruti Suzuki Swift
Maruti Suzuki Swift

Advertisement

मारुति सुजुकी इंडिया ने बिना किसी शोर-शराबे के BS-6 कॉम्पलिएंट Swift पेट्रोल और Wagon R 1.2 को बाजार में उतार दिया है. साथ ही Swift पेट्रोल में AIS-145 सेफ्टी नॉर्म्स भी दिए गए हैं, जिसमें बेहतर क्रैश प्रोटेक्शन और स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स जैसे- डुअल एयरबैग्स, ABS के साथ EBD, रियर पार्किंग सेंसर, सीटबेल्ट रिमाइंडर और हाई-स्पीड अलर्ट शामिल हैं.

अपडेट्स की वजह से BS6 कॉम्पलिएंट वाले मारुति सुजुकी Swift और Wagon R 1.2 पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है. फिलहाल सारे वेरिएंट्स की कीमत सामने नहीं है, हालांकि BS6 कॉम्पलिएंट मारुति सुजुकी Swift की कीमत 5.14 लाख रुपये से लेकर 8.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) और नई Wagon R 1.2 पेट्रोल की कीमतें 5.10 लाख रुपये से लेकर 5.91 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक रखी गई है.

दोनों ही कारों में सेम अपडेटेड BS6 कॉम्पलिएंट 1.2-लीटर K12B पेट्रोल इंजन दिया गया है. ये इंजन 83 bhp का पावर और 115 Nm का पिक टॉर्क जनरेट करता है. गौर करने वाली बात ये है कि Swift पेट्रोल और Wagon R 1.2 दोनों में ही सेम ट्रांसमिशन- 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और एक ऑप्शनल AMT या ऑटो गियर शिफ्ट (AGS) यूनिट का ऑप्शन मिलता है.

Advertisement

इस इंजन को सबसे पहले मारुति सुजुकी बलेनो फेसलिफ्ट में दिया गया था, जिसे इस साल जनवरी में लॉन्च किया गया था. डिजाइन और फीचर्स की बात करें तो दोनों कारों में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है. मारुति सुजुकी उन पहली कंपनियों में से जो ऑफिशियल डेडलाइन- 1 अप्रैल 2020 से काफी पहले BS-6 कॉम्पलिएंट कारें भारत में उतार रही है.  

इसके अलावा BS6 मारुति सुजुकी Wagon R और Swift पेट्रोल को उतारने के अलावा कंपनी ने नई Alto Lxi और Lxi (0) मॉडल के CNG वेरिएंट्स को भी उतारा है. 

Advertisement
Advertisement