अच्छी बारिश के बाद सड़कें भले ही खस्ताहाल हो जाएं लेकिन कार और बाइक चलाने वाले कहां इनकी परवाह करते हैं. यही वजह है कि बीते अगस्त में ऑटो मार्केट में खासा उछाल देखने को मिला है.
इस सेक्टर में अगस्त में वृद्धि 16.68 प्रतिशत रही. आंकड़ों के मुताबिक, यात्री वाहनों की बिक्री अगस्त में 2,58,722 इकाई रही जो पिछले साल अगस्त में 2,21,743 इकाई थी. इसी के साथ सोसायटी आफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्यूफैक्चर्स (सियाम) ने इन रुझानों के बीच चालू वित्त वर्ष में यात्री वाहनों की बिक्री में वृद्धि का अपना अनुमान बढ़ाकर 10-12 प्रतिशत कर दिया है.
इस बार अगस्त महीने में कारों की बिक्री 9.53 प्रतिशत बढ़ गई. पिछले साल जहां अगस्त में बिकने वाली कारों की संख्या 1,62,360 थी, वहीं इस साल यह 1,77,829 यूनिट्स हो गई.
जानें कहां शुरू हुई है बिना ड्राइवर वाली टैक्सी सेवा...
सियाम के महानिदेशक विष्णु माथुर का कहना है कि अच्छे मानसून और सातवें वेतन आयोग ने सकारात्मक उपभोक्ता रुझान तैयार किया है. सियाम को उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2016-17 में सवारी वाहनों में वृद्धि दर पिछले अनुमान से अधिक रहेगी.
मारुति, हुंदै, महिंद्रा जैसी कंपनियों के वाहनों की बिक्री में अच्छा उछाल आया है.
बढ़ा है टूव्हीलर का मार्केट भी
सियाम के मुताबिक, अगस्त में दोपहिया वाहनों की बिक्री 26.32 प्रतिशत बढ़ी है. इस महीने में 16,48,883 टूव्हीलर बिके, जबकि पिछले साल इसी महीने में 13,05,348 वाहन बिके थे.
सियाम के आंकड़ों के मुताबिक, बाइक की बिक्री पिछले महीने 22.19 प्रतिशत बढ़कर 10,05,666 यूनिट्स हो गई जो पिछले साल अगस्त में 8,23,051 यूनिट्स थी.
जानें कैसी है होंडा की Dream Yuga 110
स्कूटर की डिमांड भी 32.92 प्रतिशत तक बढ़ी है. इस साल अगस्त में 5,67,782 स्कूटर बिके, जबकि पिछले साल के अगस्त में यह संख्या 4,27,165 थी.