मौजूदा त्योहारी सीजन में कार कंपनियां ग्राहकों को भारी डिस्काउंट दे रही हैं. कुछ कंपनियां कैश में तो कुछ अन्य तरीकों से. यह छूट लग्जरी कारों में सबसे ज्यादा है. उनमें यह छूट 12 लाख रुपए से भी ज्यादा है.
आइए देखते हैं कि किस कार कंपनी ने क्या छूट दी है...
मारुति सुजुकी
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने अपनी कई कारों में बड़ी छूट की घोषणा की है. कंपनी ने पहली बार अपनी लोकप्रिय कार स्विफ्ट डिजायर पर छूट दी है. उसने अल्टो 800 पर 40,000 रुपए तक की छूट का एलान किया है जबकि उसकी पॉपुलर कार वैगन आर पर 30,000 रुपए नकद और 25,000 रुपए एक्सचेंज बोनस का भी ऑफर किया है. रिट्ज के पेट्रोल तथा डीजल इंजन वाली कारों में समान डिस्काउंट है यानी 30,000 रुपए. इसके अलावा 30,000 रुपए का एक्सचेंज ऑफर भी है. स्विफ्ट पेट्रोल में यह डिस्काउंट 10,000 रुपए का है जबकि डीजल में कहीं ज्यादा यानी 15,000 रुपए का. स्विफ्ट डिजायर में यह छूट 5,000 रुपए की है और इसमें एक्सचेंज बोनस 20,000 रुपए है. अर्टिगा में यह डिस्काउंट 20,000 रुपए की है जबकि एक्सचेंज बोनस 30,000 रुपए का है. ईको में 8,000 रुपए का डिस्काउंट मिल रहा है. इसके अलावा कंपनी कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी दे रही है.
हुंडई इंडिया
कोरियाई कंपनी हुंडई ने अपनी सभी कारों में एक्सचें बोनस और एक साल के मुफ्त इंश्योरेंस की घोषणा की है. उसकी छोटी कार इओन 800 सीसी पर 12 हजार नकद 25,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस है जबकि एक लीटर वाले मॉडल में यह 11,500 रुपए है. सैंट्रो जिंग पर 10,000 नकद और 15,000 एक्सचेंज बोनस है. हुंडई की सफल कार i10 पर मुफ्त बीमा तथा 15,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस घोषित किया है लेकिन इसके डीजल मॉडल पर डिस्काउंट 8,000 रुपए नकद तथा 10,000 रुपए एक्सचेंज बोनस है. कंपनी ने सबसे ज्यादा छूट अपने सेडान वेरना में दिया है जो 27,000 रुपए तक का है. इसके डीजल मॉडल पर भी 23 हजार रुपए तक की छूट है.
टाटा मोटर्स
भारतीय कंपनी टाटा मोटर्स इसमें पीछे नहीं है और उसने भी छूट का एलान कर रखा है. उसकी छोटी कार नैनो पर तो 50,000 रुपए का डिस्काउंट है जबकि इंडिका पर 40,000 रुपए का. विस्टा टेक पर 55,000 रुपए और इंडिगो आईसीएस पर 45,000 रुपए का डिस्काउंट है. मोवस पर 15,000 रुपए, सुमो गोल्ड पर 20,000 रुपए, सफारी स्टॉर्म पर 95,000 रुपए का और आरिया पर 15,000 रुपए की छूट है.
शेवरले
यह कंपनी अपने पॉपुलर कार स्पार्क पर 63,000 रुपए का डिस्काउंट दे रही है जबकि बीट पर 78,000 रुपए का. अपने सेडान सेल पर यह 43,000 रुपए का और क्रूज पर 60,000 रुपए का डिस्काउंट दे रही है. इंजॉय पर यह छूट 65,000 रुपए की जबकि टैवेरा पर यह 47,000 रुपए की है.
फोर्ड मोटर
इस कंपनी ने काफी छूट दी है लेकिन वह मुफ्त बीमा, कॉर्पोरेट डिस्काउँट, वगैरह के फॉर्म में है. फोर्ड क्लासिक में यह छूट पहले साल का मुफ्त बीमा, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट के रूप में है.
टोयोटा
इस जापानी कंपनी ने सीधे तौर पर छूट दी है. उसकी कार इटिओस लीवा पर 12,000 रुपए की छूट तो है ही, दो साल तक मेंटेंनेंस मुफ्त है. इटिओस सेडान में यह छूट 15,000 रुपए तक है. इनोवा में कंपनी ने किसी छूट का एलान नहीं किया है लेकिन डीलर व्यक्तिगत रूप से कुछ छूट पा सकते हैं.
फॉक्सवैगन
इस जर्मन कंपनी ने अपनी पोलो कारों पर 50,000 रुपए के डिस्काउंट की घोषणा की है जबकि पुरानी वेंटो पर 70,000 रुपए तक के डिस्काउंट का एहसान किया है. वीडब्लू जेट्टा पर उसने 70,000 रुपए के डिस्काउंट का ऑफर किया है.
लग्जरी कारें
देश में लग्जरी कारों की बिक्री बढ़ गई है और साथ ही डिस्काउंट भी. सबसे धमाकेदार डिस्काउंट बीएमडब्ल्यू सीरीज पर है और यह 12 लाख रुपए का है. एक और जर्मन कंपनी ऑडी ने अपने A6 सेलेब्रेशन पर 7.5 लाख रुपए की छूट की घोषणा की है. ऑडी Q5 पर 4 लाख रुपए की छूट है. बीएमडब्ल्यू-1 सीरीज पर तीन लाख रुपए की छूट है. जैगुआर ने अपने रेंजरोवर पर 1.5 लाख रुपए की छूट दी है. इसी तरह वोल्वो ने 2.5 लाख रुपए के डिस्काउंट की घोषणा की है.