1 जुलाई से देशभर में जीएसटी लागू हो गया है. अब कार कंपनियों ने भी कारों के अलग अलग मॉडलों के एक्स शोरूम कीमतों में लगभग 3 लाख रुपये तक की कटौती की है.
1 जुलाई से मारुति सुजुकी, होंडा, टाटा मोटर्स, फोर्ड और महिंद्रा ने कारों को 2,300 रुपये से 3 लाख रुपये तक सस्ती की हैं. जीएसटी के बाद से ज्यादातर कारों पर लगने वाले कुट टैक्स में थोड़ी कमी दर्ज की गई है. हालांकि हाईब्रिड कारों के साथ ऐसा नहीं है.
जीएसटी के बाद कार कंपनियों ये ऑफर्स दे रही हैं
मारुति सुजुकी
मारुति सुजुकी ने अपनी ज्यादातर कारों की कीमतों में तत्काल प्रभाव से तीन फीसदी तक की कटौती की है. कंपनी इससे पहले Alto 800 से लेकर S Cross को को 2.46 लाख से 12.03 लाख रुपये (एक्स शोरूम) में बेचती थी.
अब Alto में 2,300 रुपये से 5,400 रुपये की कटौती की गई है, WagonR में 5,300 रुपये से 8,300 रुपये की कटौती की गई है जबकि Swift की कीमतों में 6,700 से 10,700 रुपये की कटौती हुई है.
कंपनी ने Baleno की कीमतों में 6,600 रुपये से 13,000 रुपये तक की कमी की है.
Dzire की कीमतें भी 8,100 रुपये से 15,100 रुपये कम की गई हैं.
Ertiga पेट्रोल की कीमतों में 21,800 रुपये कम में मिल रही है, जबकि Ciaz की कीमतों में 21,300 रुपये की कटौती गई है.
कॉम्पैक्ट एसयूवी Vitara Brezza की कीमतों में भी 10,400 रुपये से लेकर 14,700 रुपये तक कम हो गई हैं. जबकि S Cross की कीमतों में 17,700 रुपये से लेकर 21,300 रुपये की कटौती की गई है.
Honda
होंडा ने भी अपनी कारों पर लगभग 1.31 लाख रुपये की कटौती की है. कंपनी ने अपनी हैचबैक Brio की कीमतें 12,279 रुपये तक कम की हैं जबकि कॉम्पैक्ट सेडान Amaze की कीमत में 14,825 रुपये की कटौती की गई है.
Jazz की कीमतों में 10,031 रुपये की कमी की गई है, जबकि हाल ही में लॉन्च हुई WR-V की कीमतें 10,064 रुपये तक सस्ती हो गई हैं.
TATA
टाटा ने अपनी पैसेंजर व्हीकल्स पर 2.17 लाख की कटौती की है. कंपनी ने कहा है कि कस्टमर्स को फायदा पहुंचाने के लिए हमने चुनिंदा पैसेंजर व्हीकल पर 3,300 रुपये से 2.17 लाख रुपये तक की कटौती की है.
Ford
फोर्ड ने अपनी कारों की कीमतों में 4.5 फीसदी तक की कटौती की है. कम कीमतें अलग अलल राज्यों के हिसाब से तय होंगी. मुंबई में कंपनी की हाई एंड SUV Endeavour पर 3 लाख रुपये की कटौती की गई है.