scorecardresearch
 

कार रेंटल कंपनी Revv ने लॉन्च किया डोरस्टेप डिलिवरी सर्विस

दिल्ली एनसीआर की सेल्फ ड्राइव कार रेंटल कंपनी Revv ने अब लोगों के लिए रेंट की कार उनके घर तक पहुंचाने का ऐलान किया है.

Advertisement
X
Revv के सीईओ अनुपम अग्रवाल और सीओओ करन जैन
Revv के सीईओ अनुपम अग्रवाल और सीओओ करन जैन

दिल्ली एनसीआर की सेल्फ ड्राइव कार रेंटल कंपनी Revv ने अब लोगों के लिए रेंट की कार उनके घर तक पहुंचाने का ऐलान किया है.
Revv के मुताबिक यह दुनिया में इस तरह की सुविधा देने वाली पहली कंपनी होगी जो कार अपने ग्राहकों के लिए उनके घर तक पहुंचाएगी. इस सुविधा के तहत रेंट पर कार मंगाने वाले व्यक्ति के घर तक डिलिवरी एग्जीक्यूटिव  के द्वारा कार भिजवा दी जाएगी चाहे वो कितनी किलोमीटर की दूरी पर हो.

Advertisement

इस सुविधा को शुरू करने के लिए कंपनी अपने हर डिलिवरी एग्जीक्यूटिव  को फोल्डेबल इलेक्ट्रिक स्कूटर मुहैया कराएगी जिसके जरिए डिलीवरी एग्जीक्यूटिव  कार को ग्राहक के पास पहुंचा कर पार्किंग हब वापस आ सकें.

कंपनी के एक बयान के मुताबिक Revv किलोमीटर के हिसाब से पैसे नहीं चार्ज करती है बल्कि घंटे के हिसाब से चार्ज करती है आप जितनी किलोमीटर कार चलाना चाहें चला सकते हैं और भारत में कार कहीं भी ले जा सकते हैं और जितने दिनों तक चाहें कार अपने पास रख सकते हैं.

Revv नामक कार रेंटल कंपनी 27 जुलाई को दिल्ली एनसीआर के लिए लॉन्च हुई थी. यह कंपनी लोगों को रेंट पर कई तरह की कारें मुहैया कराती हैं. यह कंपनी कार रेंटल हर घंटे के हिसाब से चार्ज करती है. कंपनी फिलहाल यह सुविधा सिर्फ दिल्ली एनसीआर के लोगों को देती है.
कंपनी के मुताबिक अभी कंपनी के पास एसयूवी,सेडान और हैचबैक कार मौजूद है और कंपनी अपने कारों में और बढ़ोतरी कर रही है.

Advertisement
Advertisement