मिड-साइज एसयूवी सेग्मेंट में एक और नए प्लेयर की एंट्री होने जा रही है. फ्रांस की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Citroen आगामी 27 अप्रैल को भारतीय बाजार में अपनी नई एसयूवी Citroen C3 Aircross को पेश करने की तैयारी कर रही है. बताया जा रहा है कि, इस एसयूवी को पूरी तरह से भारत में इंजीनियर और डिज़ाइन किया गया है. जाहिर है कि इसका असर SUV की कीमत पर भी देखने को मिलेगा. सेग्मेंट के लिहाज से ये एसयूवी भारतीय बाजार में Hyundai Creta को टक्कर देगी.
बता दें कि, C3 Aircross कंपनी के मौजूदा हैचबैक 'C3' पर ही बेस्ड है, और इस एसयूवी को कई अलग-अलग मौकों पर टेस्टिंग के दौरान स्पॉट भी किया गया है. स्पाई तस्वीरों को देखने से पता चलता है कि इस एसयूवी का डिज़ाइन काफी हद तक C3 हैचबैक से मेल खाता है और ये एक तरह से सी3 का ही एक्सटेंडेड वर्जन होगा. इसमें स्पिलिट हेडलाइट सेट-अप के साथ ठीक वैसा ही टेल-लैंप भी दिया गया है. लेकिन इसे ख़ास एसयूवी लुक दिया गया है, जो कि इसे हैचबैक से बिल्कुल अलग बनाएगा.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस एसयूवी की लंबाई तकरीबन 4.2 मीटर होगी, और सूत्रों के हवाले से ये भी ख़बर मिली है कि कंपनी इसे टू और थ्री यानी कि दो और तीन पंक्तियों वाले सीटिंग ले-आउट में पेश करेगी. इस SUV के केबिन में बेहतर स्पेस के साथ ही एडवांस फीचर्स और तकनीक मिलने की उम्मीद है. हालांकि अभी कंपनी ने इस एसयूवी से जुड़ी कोई डिटेल साझा नहीं की है.
पावर और परफॉर्मेंस:
नई C3 Aircross कंपनी के CMP मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म पर तैयार की गई है. ऐसा माना जा रहा है कि इस एसयूवी में 1.2 लीटर की क्षमता का तीन-सिलिंडर युक्त टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जाए, जैसा कि सी3 हैचबैक में देखने को मिलता है. ये इंजन 110Hp की पावर और 190Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. मीडिया रिपोर्ट्स में इसके इलेक्ट्रिक वर्जन को भी पेश किए जाने की बातें की जा रही है, जो कि भविष्य में लॉन्च की जाएगी.
इनसे होगा मुकाबला:
बाजार में आने के बाद C3 Aircross एसयूवी मुख्य रूप से हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टॉस, मारुति ग्रैंड विटारा और स्कोडा कुशाक जैसे मॉडलों को टक्कर देगी. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि, कंपनी इस एयसूवी की क्या कीमत तय करती है. कंपनी के मौजूदा व्हीकल पोर्टफोलियो में तीन गाड़ियां मौजूद हैं, जिसमें E-C3 इलेक्ट्रिक से लेकर C3 हैचबैक और C5 Aircross एसयूवी शामिल है.