गणतंत्र दिवस के मुख्य अतिथि अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा भारतीय राष्ट्रपति के साथ उनके वाहन से राजपथ के सलामी मंच तक आने की बजाय अपनी अति सुरक्षित गाड़ी ‘द बीस्ट’ से पहुंचे. इससे पहले यह परंपरा रही है कि गणतंत्र दिवस के मुख्य अतिथि हमेशा भारतीय राष्ट्रपति के साथ उनकी ही कार में सवार होकर राजपथ आते हैं. ओबामा पहले अमेरिकी राष्ट्रपति हैं, जो भारतीय गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि बने हैं.
खुली लिंकन कॉन्टीनेंटल में सवार पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जॉन.एफ. केनेडी की हत्या के बाद से ही अमेरिकी राष्ट्रपति जहां भी जाते हैं अपने ही अभेद्य वाहनों में सवारी करते हैं. ओबामा की ‘बीस्ट’ भी ऐसा ही एक बख्तरबंद वाहन है. इस पर आठ इंच मोटा बख्तर लगा है, जबकि इसकी पांच इंच मोटी बुलेटप्रूफ खिड़कियां रासायनिक हमले सहित हर तरह के खतरों से राष्ट्रपति को महफूज रखती हैं. जरूरत पड़ने पर इस कार से आंसू गैस भी छोड़ी जा सकती है.
बीस्ट बहुत सुरक्षित गाड़ी है. इस गाड़ी के दरवाजे बोइंग 757 के दरवाजों के बराबर वजन वाले हैं. आठ टन की यह गाड़ी ‘श्रेड’ व ‘पंक्चर’ रोधी केवलार रीइन्फोर्स्ड टायरों पर चलती है, जिसके अंदर की मजबूत स्टील की रिम सुनिश्चित करती है कि अगर टायरों को कोई नुकसान पहुंचता भी है तो गाड़ी कहीं ना रुके और न किसी भी प्रकार का हमला इसे नुकसान पहुंचा सके.
वैसे 2012 से भारतीय राष्ट्रपति भी बख्तरबंद काली मर्सडीज बेंज एस600 (डब्ल्यू221) पुलमैन गार्ड में सवार होकर चलते हैं. सैन्य राइफलों की गोलियां, बमों के छर्रे और अन्य विस्फोटक भी इस गाड़ी में सवार भारतीय राष्ट्रपति का कुछ नहीं बिगाड़ सकते.