scorecardresearch
 

डैटसन लेकर आया कॉम्पैक्ट कार 'Go', कीमत 3.12 लाख रुपये से शुरू

इंडियन मार्केट में मारुति सुजुकी की बेस्ट सेलर कार ऑल्टो को टक्कर देने के लिए आ गई है जापानी कंपनी डैटसन की कार 'Go'. Go में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन है और कंपनी के मुताबिक इसका माइलेज 20.63 किलोमीटर प्रति लीटर होगा. कार की कीमत भी आपकी जेब को ध्यान में रखकर तय की गई है.

Advertisement
X
दैडसन की नई कार 'Go'
दैडसन की नई कार 'Go'

इंडियन मार्केट में मारुति सुजुकी की बेस्ट सेलर कार ऑल्टो को टक्कर देने के लिए आ गई है जापानी कंपनी डैटसन की कार 'Go'. Go में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन है और कंपनी के मुताबिक इसका माइलेज 20.63 किलोमीटर प्रति लीटर होगा. कार की कीमत भी आपकी जेब को ध्यान में रखकर तय की गई है.

Advertisement

इसके तीन सेगमेंट हैं जिनकी कीमत क्रमश: 3,12,270 रुपये, 3,46,482 रुपये और 3,69,999 रुपये रखी गई है. कॉम्पैक्ट कार सेगमेंट में Go कई कारों को जोरदार टक्कर दे सकती है. डैटसन को जापानी कंपनी निसान ने रिवाइव किया है. 30 सालों में पहली बार ये कंपनी लो कॉस्ट कारों की रेस में शामिल हो रही है.

Go के निशाने पर ऑल्टो के अलावा हुंडई की 'इयॉन' भी है. इस कार में 1,200 CC का पेट्रोल इंजन होगा. यह निसान माइक्रा के प्लेटफॉर्म पर आधारित है. इसके साथ ही कार के डिजाइन और लुक्स पर भी काफी काम किया गया है. यह कार 13.3 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर की स्पीड पकड़ लेती है.

इस कार में कई फीचर हैं, मसलन इसके सेंटर कंसोल में गियर लीवर और हैंड ब्रेक है क्योंकि इसकी फ्रंट सीटों में गैप नहीं है. वे आपस में जुड़ी हुई हैं जैसा पहले की कारों में होता था. इससे कार में एक्स्ट्रा स्पेस मिल जाती है. इसके ऑडियो सिस्टम को मोबाइल फोन से जोड़ा जा सकता है.

Advertisement

निसान के अधिकारियों ने कहा है कि कंपनी ने पूरी कोशिश की है कि ये कार इंडियन मार्केट के लिए पूरी तरह फिट हो. कार की कीमत भी इंडियन मार्केट को ध्यान में रखते हुए तय की गई है. हालांकि कार का इंजन इम्पोर्टेड है.

Advertisement
Advertisement