scorecardresearch
 

Datsun ने 2.38 लाख रुपये में लॉन्च की redi-GO, इन्हें मिलेगी टक्कर

डैटसन ने भारत में 2.38 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ एक बजट कार लॉन्च की है. जानिए इसमें क्या है खास...

Advertisement
X
Datsun redi-GO
Datsun redi-GO

Advertisement

Nissan की सहयोगी कंपनी डैट्सन इंडिया ने भारत में बजट कार redi-GO लॉन्च किय है. इसकी शुरुआती कीमत 2.38 लाख रुपये है और इसके टॉप मॉडल की कीमत 3.34 लाख रुपये (दिल्ली एक्स शोरूम) रखी गई है. इसे सबसे पहले Auto Expo 2014 में कॉन्सेप्ट के तौप पर पेश किया गया था.

यह बजट कार पांच वैरिएंट में उपलब्ध होगी. इनमें D, A, T, T(O) और S शामिल हैं. भारत में इसे मारुति सुजुकी ऑल्टो 800, क्विड और हुंडई इयोन से टक्कर मिलेगी.

इस छोटी कार को रेनो क्विड की तरह ही CMF-A प्लैटफॉर्म पर बनाया गया है. हालांकि क्विड को एसयूवी की तरह डिजाइन किया गया है.

इसके इंटीरियर में ऑक्स और यूएसबी सपोर्ट वाले ऑडियो सिस्टम के साथ सीडी प्लेयर, दो स्पीकर, पावर स्टीयरिंग और फ्रंट पावर विंडो दिए गे हैं. टॉप एंड मॉडल में डेलाइट रनिंग लैंप्स और ड्राइवर साइड एयरबैग दिया गया है. बाजार में इसके पांच कलर वैरिएंट उपलब्ध होंगे.

Advertisement

इंजन की बात करें तो इसमें 799cc का इंटेलिजेंट स्पार्क ऑटोमेटेड टेक्नोलॉजी (iSAT) से लैस तीन सिलिंडर वाला इंजन दिया गया है. इसके अलावा इसमें 5-स्पीड मैनुअल रियर बॉक्स मिलेगा और उम्मीद है कि कंपनी आने वाले समय में इसका AMT वैरिएंट भी लॉन्च करेगी.

Advertisement
Advertisement