scorecardresearch
 

Datsun ने भारत में लॉन्च की redi-GO 1.0-लीटर, जानें कीमत

जापानी कारमेकर Datsun ने भारत में अपनी redi-GO 1.0 लीटर को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसकी कीमत 3.57 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी है.

Advertisement
X
Datsun Redi GO 1.0L
Datsun Redi GO 1.0L

Advertisement

जापानी कारमेकर Datsun ने भारत में अपनी redi-GO 1.0 लीटर को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसकी कीमत 3.57 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी है. Datsun ने पिछले साल भारत में redi-GO के 800cc मॉडल को 2.41 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) में लॉन्च किया था. पेश किए गए नए कार में ना केवल बड़ा इंजन दिया गया है बल्कि इसमें कुछ नए फीचर्स भी शामिल किए गए हैं.

नई redi-GO में 1.0 लीटर इंजन Renault Kwid से लिया गया है जो 68bhp का पॉवर और 91Nm का टॉर्क पैदा करता है. Kwid की तरह redi-GO 1.0 लीटर ऑटोमैटिक गेयरबॉक्स के साथ नहीं पेश किया गया है. इसमें 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है.

redi-GO 1.0 लीटर में सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम दिया गया है जो कि इसके 800cc मॉडल में नहीं दिया गया था. हालांकि 1.0-लीटर redi-GO के लॉन्च के साथ, यहां तक इसके डिस्प्लेसमेंट वर्जन में भी इस फीचर को दिया जाएगा. इसके इंटीरियर में redi-GO Sport की तरह ब्लैक ट्रीटमेंट दिया गया है.

Advertisement

वहीं, redi-GO 1.0 लीटर के S वैरिएंट की कीमत 3.57 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है और T(O) की कीमत 3.72 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है. बाजार में Datsun redi-GO 1.0 लीटर का मुकाबला Renault Kwid, Maruti Suzuki Alto K10 और Hyundai Eon से रहेगा.

 

Advertisement
Advertisement