आगामी त्योहारों को ध्यान में रखकर Datsun ने भारत में अपने Redigo का एक लिमिटेड एडिशन वेरिएंट लॉन्च किया है. Redigo लिमिटेड एडिशन के 800cc वेरिएंट की कीमत 3.58 लाख रुपये और 1.0-लीटर मॉडल की कीमत 3.85 लाख रुपये रखी गई है.
बता दें लिमिटेड एडिशन मॉडल को केवल मैनुअल ट्रांसमिशन में पेश किया गया है. इसे AMT वेरिएंट्स में नहीं उतारा गया है. लिमिटेड एडिशन ट्रिम को ग्राहक तीन कलर ऑप्शन वाइट, सिल्वर और रेड कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे. नई मॉडल को भारत के सारे निसान और डैटसन डीलर्स पर उपलब्ध कराया जाएगा.
Datsun Redigo limited edition के एक्सटीरियर को अपडेट किया गया है. अब इसमें रूफ रैप, फ्रंट और रियर में बॉडी ग्राफिक्स और बंपर अंडरकवर्स शामिल हैं. साथ ही इस कार के फ्रंट ग्रिल पर रेड एक्सेंट्स और रियर टेलगेट पर ग्राफिक्स दिए गए हैं.
कार के इंटीरियर की बात करें तो Datsun Redigo में रेड और ब्लैक लेदर अपहोल्सट्री सीट, AC वेंट्स पर एक्सेंट्स और कार्पेट मैट्स दिए गए हैं. इसके अलावा इस हैचबैक में रियर पार्किंग असिस्ट सेंसर और डिस्टेंस डिस्प्ले डिवाइस जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
आपकी जानकारी के लिए बता दें Redigo दो इंजन ऑप्शन के साथ उपलब्ध है. पहला 799cc पेट्रोल इंजन जोकि 53bhp का पावर और 72Nm का पिक टॉर्क जेनरेट करता है. दूसरा 999cc पेट्रोल यूनिट जोकि 67bhp का पावर और 91Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. दोनों इंजन को स्टैंडर्ड तौर पर 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा गया है.