scorecardresearch
 

Dominos ने पेश किया पिज्जा डिलीवर करने वाला रोबोटिक व्हीकल DRU

आने वाले समय में Dominos लोगों तक रोबोटिक व्हीकल से पिज्जा पहुंचाएगा. कंपनी ने इसके लिए डोमिनोज रोबोटिक यूनिट पेश की है.

Advertisement
X
Dominos Robotic Unit
Dominos Robotic Unit

Advertisement

Dominos Pizza ने रोबोटिक डिलिवरी व्हीकल का प्रोटोटाइप पेश की है जो कस्टमर्स के घर पिज्जा पहुंचाएगा. फिलहाल इसकी टेस्टिंग चल रही है और इस आधार पर इसमें सुधार किए जा रहे हैं. कंपनी ने इस प्रोटोटाइप को DRU (डोमिनोज रोबोटिक यूनिट) का नाम दिया है.

कैसे काम करेगा यह रोबोट
चार पहिए वाले इस रोबोटिक व्हीकल में पिज्जा और कोल्ड ड्रिंक्स रखने के लिए हॉट एंड कोल्ड कंपार्टमेंट बनाया गया है. कस्टमर्स को डोमिनोज द्वारा दिया गया पासकोड इस व्हीकल में एंटर करना होगा जिसके बाद इसका बॉक्स ओपन होगा. कंपनी ने इसे डेवलप करने के लिए ऑस्ट्रेलिया के स्टार्टअप मैराथन रोबोटिक्स की मदद ली है.

ऑस्ट्रेलिया के ब्रिसबेन में लोगों को पहुंचाया पिज्जा
डोमिनोज के सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर डॉन मीज ने बताया कि DRU ने ब्रिस्बेन में अब तक कई कस्टमर्स के घर सफलतापूर्वक पिज्जा पहुंचाया है. उन्होंने कहा कि इसके लिए क्वीन्सलैंड डिपार्टमेंट ऑफ ट्रांसपोर्ट से इजाजत ली गई थी.

Advertisement

18-20km/h की रफ्तार से चलेगा DRU
बता दें कि रोबोटिक व्हीकल का वजन 190 किलोग्राम है और यह 18 से 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलता है. यह कस्टमर्स के घर गूगल मैप और जीपीएस ट्रैकिंग टेक्नॉलोजी के जरिए पहुंचता है.

इसमें कई छोटे-छोटे IP कैमरे लगाए गए हैं ताकि रास्ते में कोई इसमें रखा पिज्जा चुराने की कोशिश न करे. कस्टमर्स तक पहुंचने के लिए यह साइकिल पाथ का सहारा लेगा. कंपनी के मुताबिक यह किसी को टक्कर नहीं मारेगा और किसी के सामने आने पर रुक जाएगा. हालांकि इसका डेवलपमेंट अभी शुरूआती दौर में है और लॉन्च तक इसमें काफी बदलाव किए जाएंगे.

Advertisement
Advertisement