scorecardresearch
 

Ducati ने भारत में लॉन्च की दो नई बाइक्स, जानें खूबियां

Ducati इंडिया ने आज भारत में अपनी दो नई बाइक्स को लॉन्च कर दिया है. ये दो गाड़ियां Monster 797 और Multistrada 950 हैं.

Advertisement
X
 Ducati Monster 797,  Multistrada 950
Ducati Monster 797, Multistrada 950

Advertisement

Ducati इंडिया ने आज भारत में अपनी दो नई बाइक्स को लॉन्च कर दिया है. ये दो गाड़ियां Monster 797 और Multistrada 950 हैं. इन दोनों बाइक्स की कीमत क्रमश: 7.77 लाख रुपये और 12.6 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है.

Multistrada 950 का नाम ऑफ-रोड-बाइक में शुमार है, जिसे सबसे पहली बार मिलान में आयोजित 2016 EICMA शो में पेश किया गया था. दूसरी तरफ Monster 797 इस सीरीज की सबसे सस्ती बाइक है.

सबसे पहले बात करते हैं Multistrada 950 की, इसमें 937cc, टेस्टास्ट्रेटा, ट्विन सिलिंडर इंजन लगा है जो 113 bhp का पॉवर और 96Nm का मैक्जिमम टॉर्क जेनेरेट करता है. ट्रांसमिशन के लिए इसमें 6-स्पीड गेयरबॉक्स दिए गए हैं. फीचर्स की बात करें तो इसमें एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, 4 राइडिंग मोड, राइड बाय वायर टेक्नोलॉजी और मल्टीपल डुकाटी ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम मौजूद है. ग्राहक भारत में इस बाइक को क्लासिक डुकाटी रेड और स्टाइलिश स्टार व्हाइट कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे.

Advertisement

अब बात करते हैं Monster 797 की, इसमें 803CC , टेस्टास्ट्रेटा, ट्विन सिलिंडर इंजन लगा है. जो 75bhp का पॉवर और 69Nm का मैक्जिमम टॉर्क जेनेरेट करता है. भारतीय ग्राहक इस बाइक को तीन कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे जिसमें स्टार व्हाइट सिल्क, स्मार्ट डार्क स्टेल्थ और क्लासिक डुकाटी रेड शामिल है.

इस बाइक में फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एलईडी टर्निंग विंकर्स और टेल लैंप दिया गया है. इसके अलावा इस बाइक में ABS भी दिया गया है. जो आपके राइड को और मजेदार बना देगा.

Advertisement
Advertisement