scorecardresearch
 

रफ्तार के शौकीनों के लिए Ducati की पावरफुल बाइक भारत में लॉन्च

डुकाटी इंडिया ने भारत में अपनी नई Multistrada 1260 और इसके प्रीमियम वेरिएंट 1260 S बाइक को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने स्टैंडर्ड मॉडल की कीमत 15.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी है, वहीं प्रीमियम वेरिएंट के लिए ग्राहकों को 18.06 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) देना होगा.

Advertisement
X
Multistrada 1260
Multistrada 1260

Advertisement

डुकाटी इंडिया ने भारत में अपनी नई Multistrada 1260 और इसके प्रीमियम वेरिएंट 1260 S बाइक को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने स्टैंडर्ड मॉडल की कीमत 15.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी है, वहीं प्रीमियम वेरिएंट के लिए ग्राहकों को 18.06 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) देना होगा.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में Ducati Multistrada 1260 के चार वेरिएंट्स बिक्री के लिए उपलब्ध हैं. स्टैंडर्ड मॉडल के अलावा बाकी  वेरिएंट्स  Multistrada 1260 S, Multistrada 1260 D-Air और Multistrada 1260 Pikes Peak हैं. हालांकि भारत में केवल ऊपर बताए गए दोनों मॉडलों को ही उतारा गया है.

नई Multistrada 1260 कंपनी की Multistrada लाइनअप में सबसे पावरफुल बाइक है. इसमें 1262cc, L-ट्विन, टेस्टास्ट्रेटा इंजन दिया गया है. इस इंजन को 6-स्पीड ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है. ये फ्यूल इंजेक्टेड इंजन 158 bhp का पावर और 130 Nm का पिक टॉर्क जेनरेट करता है.

Advertisement

इस मोटरसाइकल में मल्टिपल राइडिंग मोड्स भी दिए गए हैं. इलेक्ट्रॉनिक्स पैकेज की बात करें तो Multistrada 1260 में व्हीली कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, ABS और स्काइहुक सस्पेंशन जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इसके अलावा इस नई बाकइ में कलर्ड TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एक डुकाटी मल्टीमीडिया सिस्टम दिया गया है.

बाजार में Ducati Multistrada 1260 का मुकाबला अपने सेगमेंट में Triumph Tiger 1200 और BMW R 1200 GS से रहेगा.

Advertisement
Advertisement