scorecardresearch
 

आ रही है आयशर की बढ़िया छोटी डीजल गाड़ी

आयशर मोटर छोटी गाड़ी के बाज़ार में उतरने की तैयारी में है. ट्रक, ट्रैक्टर और मोटर साइकिल बनाने वाली यह कंपनी कार निर्माण के क्षेत्र में कूदने की तैयारी में है. जानकारों का मानना है कि कंपनी छोटी डीजल कार बनाने की तैयारी में है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

आयशर मोटर छोटी गाड़ी के बाज़ार में उतरने की तैयारी में है. ट्रक, ट्रैक्टर और मोटर साइकिल बनाने वाली यह कंपनी कार निर्माण के क्षेत्र में कूदने की तैयारी में है. जानकारों का मानना है कि कंपनी छोटी डीजल कार बनाने की तैयारी में है.

Advertisement

समझा जा रहा है कि कंपनी अमेरिका की पोलरिस इंडस्ट्रीज के साथ मिलकर 600 सीसी वाला डीजल इंजन तैयार कर रही है. इसका इस्तेमाल छोटी गाड़ी बनाने में होगा. इसमें सामान भी ले जाया जा सकेगा और यात्री भी ढोए जा सकेंगे जैसा टाटा के एश मिनी ट्रक में होता है.

कंपनी इस गाड़ी को सस्ता रखना चाहती है और इसलिए सस्ते लेकिन मजबूत मैटेरियल का इस्तेमाल कर रही है. आयशर को अमेरिकी कंपनी पोलारिस टेक्नोलॉजी और धन के साथ मदद कर रही है. आयशर डीजल इंजन बनाने वाली बड़ी कंपनी ग्रीव्स कॉटन से छोटे इंजन खरीद सकती है. ये हल्के और कम ईंधन का इस्तेमाल करने वाले होते हैं.

इस गाड़ी का निर्माण जयपुर में होगा, अगले महीने से इसका काम शुरू होने की उम्मीद है. पहले साल कंपनी दस-बारह हजार गाड़ियां बनाएगी और बाद में सालाना एक लाख गाड़ियां बनाएगी.

Live TV

Advertisement
Advertisement