scorecardresearch
 

Eunorau Flash: साइकिल जैसी ड्राइविंग और परफॉर्मेंस बाइक की! सिंगल चार्ज में 350Km दौड़ती है ये E-Bike

Eunorau Flash में कंपनी ने तीन अलग-अलग बैटरियां दी हैं, जिन्हें फ्रेम और सीट के नीचे लगाया गया है. एल्युमिनियम फ्रेम पर तैयार इस बाइक का कुल वजन तकरीबन 37 से 42 किलोग्राम के बीच है, जो कि 200 किलोग्राम तक का भार उठाने में सक्षम है.

Advertisement
X
Eunorau Flash E-Bike
Eunorau Flash E-Bike

इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड और बिक्री दोनों में तेजी से इजाफा देखा जा रहा है. बाइक और स्कूटर से आगे बढ़ते हुए ये इलेक्ट्रिफिकेशन का चलन साइकिलों में भी तेजी से मशहूर हो रहा है. इसी क्रम में अमेरिकी कंपनी Eunorau ने अपनी नई ई-बाइक Eunorau Flash को पेश किया है. जो कि देखने में किसी साइकिल जैसी ही है और इलेकट्रिक मोटर से लैस है. ग्लोबल मार्केट में ऐसे वाहनों को E-Bike भी कहा जाता है. कंपनी का दावा है कि ये इलेक्ट्रिक बाइक सिंगल चार्ज में 350 किलोमीटर से ज्यादा का ड्राइविंग रेंज देती है.

Advertisement

कैसी है ये नई E-Bike: 

कंपनी ने Eunorau Flash को कुल तीन वेरिएंट में पेश किया है, जिसमें फ्लैश-लाइट जो कि 750 वॉट मोटर के साथ आती है, फ्लैश एडब्ल्यूडी, जो कि 750 वॉट के डुअल मोटर के साथ आती है और केवल फ्लैश जो कि 1,000 वॉट के इलेक्ट्रिक मोटर से लैस है. इस E-Bike की ख़ास बात ये है कि इसे थ्रोटल के साथ ही पैडल से भी चलाया जा सकता है. जैसा कि आम साइकिलों में इस्तेमाल किया जाता है. 

Eunorau Flash
Eunorau Flash

इसमें कंपनी ने 2,808 Wh की क्षमता की एलजी बैटरी का इस्तेमाल किया है जो कि सिंगल चार्ज में 350 किलोमीटर (पैडल के साथ) तक का ड्राइविंग रेंज देती है. वहीं केवल इलेक्ट्रिक मोटर से चलने पर ये तकरीबन 180 किलोमीटर तक का रेंज देती है. इसकी बैटरी को फुल चार्ज होने में तकरीबन 3 से 4 घंटे का समय लगता है. दो सीटों वाली इस E-Bike में तीन अलग-अलग बैटरियां दी गई हैं, जो क्रमश साइकिल के सीट के आगे, फ्रेम और सीट के नीचे दी गई हैं. 

Advertisement

इसके हैंडलबार पर ही एक LCD स्क्रीन दी गई है, इसे आप अपने स्मार्टफोन से भी कनेक्ट कर सकते हैं. Eunorau Flash के फ्रंट में हाइड्रोलिक सस्पेंशन दिया गया है वहीं पिछले हिस्से में स्प्रींग बेस्ड सस्पेंशन मिलता है. कंपनी का दावा है कि इस पर दो लोग सवारी कर सकते हैं. एल्युमिनियम फ्रेम पर तैयार इस बाइक का कुल वजन तकरीबन 37 से 42 किलोग्राम के बीच है, जो कि 200 किलोग्राम तक का भार उठाने में सक्षम है. चूकिं ये एक स्टार्टअप है तो कंपनी ने हाल ही में क्राउड फंडिंग कैम्पेन भी शुरू किया है.

Advertisement
Advertisement