scorecardresearch
 

शौकीनों के लिए आ गईं कारों से भी महंगी बाइक्स

जी हां, रफ्तार के शौकीनों के लिए देश में एक से बढ़कर एक बाइकें आ गई हैं. भारतीय कंपनी डीएसके मोटोव्हील्स ने इतालवी कंपनी बेनेली के साथ मिलकर पांच शानदार बाइकें लॉन्च की हैं. लेकिन ये मोटर साइकिलें प्रीमियम क्लास की हैं और इनकी कीमत 2.83 लाख रुपए से 11.81 लाख रुपए (एक्स शो रूम कीमत, दिल्ली) तक है.

Advertisement
X
benelli bike
benelli bike

जी हां, रफ्तार के शौकीनों के लिए देश में एक से बढ़कर एक बाइक्स आ गई हैं. भारतीय कंपनी डीएसके मोटोव्हील्स ने इतालवी कंपनी बेनेली के साथ मिलकर पांच शानदार बाइकें लॉन्च की हैं. लेकिन ये मोटर साइकिलें प्रीमियम क्लास की हैं और इनकी कीमत 2.83 लाख रुपए से 11.81 लाख रुपए (एक्स शो रूम कीमत, दिल्ली) तक है.

Advertisement

इनमें सबसे महंगी बाइक बेनेली टीएनटी 1130 है जिसकी कीमत 11.81 लाख रुपए है. यह बाइक 1,131 सीसी की है. इसमें इन लाइन थ्री सिलिंडर, फोर स्ट्रोक और लिक्विड कूल्ड पॉवर प्लांट है. यह 10,200 आरपीएम पर155.6 बीएचपी की जबर्दस्त ताकत पैदा करता है. कीमत के लिहाज से दूसरी सबसे महंगी बाइक है बेनेली टीएनटी 899 और यह रफ्तार के शौकीनों के लिए है. यह नेकेड मोटर साइकिल है और स्पोर्ट्स बाइक है. इसमें लिक्विड कूल्ड पॉवर प्लांट है और इसका इंजिन 898 सीसी का है.

बेनेली टीएनटी 600 जीटी की कीमत 5.63 लाख रुपए है और यह 600 सीसी इंजिन से लैस है. इसे भार ढोने के उपयुक्त बनाया गया है. बेनेली टीएनटी 600 आई की कीमत 5.15 लाख रुपए है और यह स्पोर्टी लुक वाली बाइक है. इसका फोर स्ट्रोक इंजन 300 सीसी का है और यह 11,500 आरपीएम पर 36.2 बीएचपी की ताकत देता है. बेनेली की सबसे सस्ती बाइक है टीएनटी 300 और इसकी कीमत 2.83 लाख रुपए है. यह भी फोर स्ट्रोक 300 सीसी के इंजिन से लैस है. कंपनी ने इनकी बिक्री के लिए अपने एक्सक्लुसिव शो रूम बनाए हैं. इसके अलावा वह कुछ और शो रूम बनाने की तैयारी में है.

Advertisement
Advertisement