भारतीय कार बाजार में खोती पकड़ मजबूत करने के लिए फिएट ऑटोमोबाइल्स ने कॉम्पैक्ट कार पुंटो इवो लॉन्च की है. दिल्ली में कार की शोरूम कीमत 4.55 लाख रुपये से 7.19 लाख रुपये के बीच रखी गई है.
विशेषज्ञों के मुताबिक, कंपनी की यह नई पेशकश मारुति सुजुकी की स्विफ्ट, हुंदै की i20 और होंडा की ब्रिओ को कड़ी टक्कर देगी. यह सभी कारें 3.99 लाख रुपये से लेकर 7.76 लाख रुपये के सेग्मेंट में आती हैं.
फिएट की नई कार पुंटो इवो के पेट्रोल संस्करण की कीमत 4.55 लाख से 6.65 लाख रुपये के बीच है, जबकि इसके डीजल संस्करण की कीमत 5.27 लाख से 7.19 लाख के बीच रखी गई है.
फिएट इंडिया के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक नागेश बसावनहल्ली ने कहा कि कंपनी भारतीय बाजार में अपनी स्थिति मजबूत करती रहेगी. उन्होंने कहा, 'हम भारतीय बाजार में अपना पोर्टफोलियो मजबूत करते रहेंगे. कंपनी ने अपनी कारों की इंजीनियरिंग को भारतीय स्थितियों और आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है.
गौरतलब है कि टाटा मोटर्स के साथ अपने डीलरशिप वेंचर में असफल रहने के बाद कंपनी फिर से भारतीय बाजार में अपने पैर जमाने की कोशिश कर रही है. बसावनहल्ली ने बताया कि इस समय कंपनी के पास 23 राज्यों के कुल 93 शहरों में 116 आउटलेट्स हैं.
उन्होंने बताया कि कंपनी 60 दिनों के अंदर एक और नई गाड़ी अवेन्तुरा लॉन्च करने वाली है. कंपनी ने फरवरी में आयोजित वाहन मेले में इसका प्रदर्शन किया था.