scorecardresearch
 

इस साल चार नई कारें पेश करेगी FIAT इंडिया

फिएट क्रिसलर ऑटोमोबाइल्स की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी फिएट ग्रुप ऑटोमोबाइल्स इंडिया अपनी कारों को मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया से उत्साहित है और वह इस साल दिसंबर तक चार नए मॉडल पेश करेगी.

Advertisement
X

फिएट क्रिसलर ऑटोमोबाइल्स की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी फिएट ग्रुप ऑटोमोबाइल्स इंडिया अपनी कारों को मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया से उत्साहित है और वह इस साल दिसंबर तक चार नए मॉडल पेश करेगी.

Advertisement

फिएट क्रिसलर ऑटोमोबाइल्स इंडिया के अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक नागेश बसावनहल्ली ने बताया, ‘फिएट ने इस साल के लिए कई उत्पादों की फेहरिस्त तैयार की है. हम अपनी नई लीनिया पहले ही उतार चुके हैं और जल्द ही नई पुंतो पेश की जाएगी.’

उन्होंने कहा, ‘समकालीन उपयोगी वाहन (SUV) एवेंचुरा को वैश्विक बाजार में भारत के जरिए पेश किया जाएगा. हम अबर्थ ब्रांड भी पेश करने जा रहे हैं. हम इस साल के लिए अपनी योजनाओं को लेकर बहुत उत्साहित हैं.’ वाहन उद्योग के लिए परिदृश्य के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि साल की दूसरी छमाही बेहतर रहेगी उन्होंने कहा कि अबर्थ ब्रांड पूरी तरह से आयातित होगा.

Advertisement
Advertisement