scorecardresearch
 

Fiat ने भारतीय बाजार में लॉन्च किया avventura

फिएट ग्रुप ऑटोमोबाइल इंडिया ने मंगलवार को अपनी कंटेंपररी अर्बन व्हेकिल (सीयूवी) एवेंचुरा पेश की. इस गाड़ी की नई दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 5.99 लाख रुपये से 8.17 लाख रुपये के बीच है.

Advertisement
X
fiat avventura
fiat avventura

फिएट ग्रुप ऑटोमोबाइल इंडिया ने मंगलवार को अपनी कंटेंपररी अर्बन व्हेकिल (सीयूवी) एवेंचुरा पेश की. इस गाड़ी की नई दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 5.99 लाख रुपये से 8.17 लाख रुपये के बीच है.

Advertisement

फिएट क्रिशलर ऑटोमोबाइल्स के भारत में प्रबंध निदेशक नागेश बासवनहल्ली ने कहा, 'एवेंचुरा से फिएट की भारत के प्रति लगाव, भारतीयों के लिए खासतौर से डिजाइन की हुई कार बनाना कंपनी की भारत के प्रति प्रतिबद्धता को दिखाता है.'

उन्होंने आगे कहा कि हमने डीलर नेटवर्क और बिक्री बाद सेवा मजबूत कर ली है और 2014 के विशेष उत्पाद पोर्टफोलियो के साथ हम देश में सबसे पसंदीदा कार कंपनी बनने की उम्मीद करते हैं. कारों का उत्पादन पुणे के रंजनगांव संयंत्र में होगा.

Advertisement
Advertisement