भारत की दूसरी सबसे बड़ी पैसेंजर व्हीकल बनाने वाली कंपनी Hyundai ने ऑटो एक्सपो में अपनी नई जनरेशन की कार पेश की. कंपनी ने इसे i30 नाम से ऑटो एक्सपो के दौरान शोकेस किया. यह कार इस साल के अंत तक भारत की सड़कों पर दिखने लगेगी.
गौरतलब है कि भारतीय बाजार में पहले से ही हुंडई की i10 और i20 कारें काफी लोकप्रिय रही हैं, जिसके बाद अब आई सीरीज के तहत इस नई कार i30 को पेश किया गया है.
आइए जानते हैं क्यों इस कार का इंतजार किया जा रहा है :
इंजन
हुंडई i30 पेट्रोल और डीजल दोनों वैरिएंट में उपलब्ध होगी. इसमें या तो 1.4 लीटर पेट्रोल इंजन होगा या फिर 1.6 लीटर. यह 118bhp/128bhp मैक्सिमम आउटपुट पॉवर देगी. साथ ही 157nm का टॉर्क जेनरेट करेगी. इसके अलावा इसमें 6-मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है. गाड़ी में ड्राइविंग के तीन मोड होंगे- कंफर्ट, नॉर्मल और स्पोर्ट्स. साथ ही इसमें तीन दरवाजे भी होंगे.
डाइमेंशन्स
हुंडई i30 की ऊंचाई 1480mm होगी. साथ ही 2620mm के व्हीलबेस के साथ इसकी चौड़ाई 1780mm और लंबाई 4300 mm की होगी.
फीचर्स
हुंडई i30 में पैनोरमिक सनप्रूफ, LED डेलाइट रनिंग लाइट्स दी जा रही हैं. साथ ही फ्रंट ग्रिल के साथ स्पोर्टी रियर सेक्शन होगा. सेफ्टी के लिए 7 एयरबैग सिस्टम, इमर्जेंसी स्टॉप सिग्नल, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसी सुविधाएं दी गई हैं. साथ ही गाड़ी में मोबाइल और दूसरे डिवाइस चार्ज करने के लिए पोर्ट होंगे.
कलर ऑप्शन
यह कार 11 अलग-अलग कलर्स में उपलब्ध होगी जिनमें एक्वा ब्लू, आइस ब्लू, ब्लू बैरी, स्टील ग्रे, स्लीक सिल्वर, कूल रेड, क्रीमी वाइट, फैंटम ब्लैक, हेजल ब्राउन आदि शामिल हैं.
कीमत
ऐसी उम्मीद की जा रही है कि दिल्ली के शोरूम में इस गाड़ी की बेस प्राइज 8 लाख रुपये होगी. और टॉप वैरिएंट के लिए इसकी कीमत 14 लाख रुपये तक तय की जा सकती है.