scorecardresearch
 

अब फ्लिपकार्ट पर बिकेगी एसयूवी, एक महीने में होगी डिलीवरी

अब उपभोक्ता महिंद्रा की नई एसयूवी 'केयूवी 100' को फ्लिपकार्ट पर बुक कर सकेंगे. अपने ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए महिंद्रा ने फ्लिपकार्ट के साथ टाइअप किया है. फ्लिपकार्ट ने नए मॉडल के लिए 'एक महीने में डिलीवरी' का आश्वासन दिया है.

Advertisement
X
केयूवी 100
केयूवी 100

Advertisement

यूटिलिटी वीइकल निर्माता महिंद्रा ऐंड महिंद्रा ने अपनी नई एसयूवी 'केयूवी 100' की ऑनलाइन बुकिंग के लिए ऑनलाइन मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट के साथ टाइअप किया है. 18 जनवरी, 2016 से इस एसयूवी की ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो जाएगी.

फ्लिपकार्ट पर बुक कर सकेंगे केयूवी 100
फ्लिपकार्ट के वाइस-प्रेजिडेंट (बिजनेस) अनिल गोटेटी ने बताया, 'उपभोक्ताओं की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए आज हर कंपनी को ऑनलाइन रणनीति बनानी ही पड़ेगी. अलग-अलग शहरों और देशों में फैले लोगों की जरूरतों को पूरा करने के लिए यह जरूरी है. ऑटो-मोबाइल कैटिगरी में हुए इस एक्सक्लूसिव टाइअप से महिंद्रा को फायदा होगा. उपभोक्ता महिंद्रा की केयूवी 100 को फ्लिपकार्ट पर बुक कर सकेंगे.'

फ्लिपकार्ट ने दिया 1 महीने में डिलीवरी आश्वासन
फ्लिपकार्ट ने पिछले महीने ही अपनी वेबसाइट पर ऑटो-मोबाइल कैटिगरी लॉन्च की है और नए मॉडल के लिए 'एक महीने में डिलीवरी' का आश्वासन दिया है. केयूवी 100 में कॉम्पैक्ट लाइटवेट इंजन लगाया गया है और इसे युवाओं को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है. महिंद्रा ने इसके पेट्रोल इंजन के बेस मॉडल की कीमत लगभग साढ़े चार लाख रखी है, जबकि डीजल इंजन वैरिएंट का शुरुआती मॉडल 5,22,000 रुपये में उपलब्ध होगा. ये कीमतें पुणे शहर के लिए हैं.

Advertisement

टाइअप से दोनों ही कंपनियों को फायदा
महिंद्रा ऐंड महिंद्रा के सीनियर वाइस प्रेजिडेंट विजय राम नकरा ने बताया, 'हमने अपने ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए फ्लिपकार्ट के साथ टाइअप किया है. इंटरनेट उपभोक्ताओं की बढ़ती तादाद से हमें फायदा होगा. मुझे यकीन है कि इस टाइअप से दोनों ही कंपनियों को फायदा होगा.' वर्तमान में फ्लिपकार्ट वेबसाइट पर ऑटोमोटिव अक्सेसरीज मुहैया करा रही है.

 

Advertisement
Advertisement