scorecardresearch
 

आ गई उड़ने वाली टैक्सी

टेक्नोलॉजी कितनी आगे बढ़ गई है इस बात का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि अब आने वाले दिनों में आप उड़ने वाले टैक्सी से यात्रा कर पाएंगे...

Advertisement
X
EHANG
EHANG

Advertisement

अगर आप इस गर्मी में दुबई के दौरे में होंगे तो हो सकता है कि आपको आसमान में उड़ता हूआ टैक्सी नजर आ जाए.

वर्ल्ड गवर्नमेंट समिट में सिटी रोड एंड ट्रांसपोर्टेशन एजेंसी के हेड मत्तर अल-तायर ने एक पैसेंजर को लेकर उड़ने वाली ड्रोन सर्विस के बारे में जानकारी दी. जुलाई से ये यात्री को लेकर उड़ने वाली ड्रोन सर्विस एक पूर्वनिर्धारित चेकपॉईंट्स के बीच यात्रा कर सकती है. एक खबर के मुताबिक, एजेंसी इसे एक इवेंट पर पेश भी कर चुकी है.

अब आपके स्मार्टफोन पर भी आ सकता है गूगल के महंगे स्मार्टफोन वाला ये फीचर

हेड के मुताबिक, उन्होंने इस ड्रोन का एक्सपेरिमेंट भी कर लिया है. इस ड्रोन का नाम EHang 184 है जो चाइनीज मेड इलेक्ट्रीक ड्रोन है. जिसे CES 2016 में पेश किया गया था. साथ ही पिछले साल गर्मी में लास-वेगास में इसकी फ्लाइट टेस्ट भी की गई थी. ये 500 पाउंड वजनी पर्सनल एयरक्रॉफ्ट है जो 100 किलोग्राम तक वजन के एक यात्री को लेकर उड़ सकता है.

Advertisement

Jio जल्द अपने यूजर्स को देगा 6-सीरीज मोबाइल नंबर

EHang 184 एक बार चार्ज करने पर 50 किलोमीटर तक 160kph की टॉप स्पीड पर उड़ान भर सकता है. इसे एक रिमोट कमांड सेंटर से मॉनिटर किया जाएगा. ये 40-50 किलोमीटर के दायरे में 100 Km/h की स्पीड से उड़ सकेगा.

Advertisement
Advertisement