scorecardresearch
 

फोर्ड इकोस्पोर्ट एस और सिग्नेचर एडिशन भारत में लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां

फोर्ड इंडिया ने EcoSport सबकॉम्पैक्ट SUV के दो नए एडिशन को लॉन्च कर दिया है. इनमें EcoSport S और EcoSport Signature एडिशन का नाम शामिल है. दोनों नए एडिशन पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शन में उपलब्ध होंगे. इकोस्पोर्ट सिग्नेचर पेट्रोल की कीमत 10.4 लाख रुपये रखी गई है, वहीं इकोस्पोर्ट सिग्नेचर डीजल 10.99 लाख रुपये में उपलब्ध होगी. दोनों ही वेरिएंट स्टैंडर्ड मॉडल के टाइटेनियम वेरिएंट पर बेस्ड हैं.

Advertisement
X
Ford EcoSport S
Ford EcoSport S

Advertisement

फोर्ड इंडिया ने EcoSport सबकॉम्पैक्ट SUV के दो नए एडिशन को लॉन्च कर दिया है. इनमें EcoSport S और EcoSport Signature एडिशन का नाम शामिल है. दोनों नए एडिशन पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शन में उपलब्ध होंगे. इकोस्पोर्ट सिग्नेचर पेट्रोल की कीमत 10.4 लाख रुपये रखी गई है, वहीं इकोस्पोर्ट सिग्नेचर डीजल 10.99 लाख रुपये में उपलब्ध होगी. दोनों ही वेरिएंट स्टैंडर्ड मॉडल के टाइटेनियम वेरिएंट पर बेस्ड हैं.

फोर्ड इकोस्पोर्ट एस की बात करें तो इसके पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 11.37 लाख रुपये रखी गई है, वहीं इसके डीजल वेरिएंट की कीमत 11.89 लाख रुपये रखी गई है. ये सारी कीमतें एक्स-शोरूम दिल्ली की हैं.

Ford EcoSport S

पहले EcoSport S की बात करें तो इसमें एक सनरूफ दिया गया है, जिसे कंपनी ने 'फनरूफ' का नाम दिया है. साथ ही इसमें 1.0-लीटर पेट्रोल इकोबूस्ट इंजन दिया गया है, जो 123 bhp पावर और 170 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसके अलावा इस SUV में कुछ कॉस्मेटिक अपडेट भी दिए गए हैं. अब इसमें डार्क इन्सर्ट्स और ब्लैक फॉग लैम्प बेजल के साथ स्मोक्ड HID हेडलैम्प दिया गया है.

Advertisement

इस नई कार में कैबिन फ्रेश लुक देते हुए इसमें इंस्ट्रूमेंट पैनल और सीट्स पर ऑरेंज एक्सेंट दिया गया है. EcoSport S में 4.2-इंच का बड़ा डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और साथ में टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम भी दिया गया है. फोर्ड ने इस नई कार में 8-इंच टचस्क्रीन वाले SYNC 3 इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ 6 एयरबैग्स दिए हैं.

Ford EcoSport Signature Edition

फोर्ड के इकोस्पोर्ट सिग्नेचर एडिशन की बात करें तो यहां भी फनरूफ मौजूद है. कॉस्मेटिक अपडेट्स की बात करें तो इसके ग्रिल में क्रोम सराउंड, फ्रंट में ब्लैक फॉग लैम्प बेजल, नए ग्राफिक्स, रूफ रेल्स के साथ रियर स्पॉयलर जैसी नई चीजें शामिल हैं. इसके इंटीरियर में सेंटर कंसोल और इंस्ट्रूमेंट पैनल के साथ सीट स्टिचिंग पर ब्लू एक्सेंट दिया गया है.

Advertisement
Advertisement