फोर्ड इंडिया की पहली सब कॉम्पैक्ट सीडान 12 अगस्त को भारतीय बाजार में लॉन्च होगी. इस कार की प्री बुकिंग 30,000 रुपये में हो रही है. यह कार पेट्रोल और डीजल वैरिएंट में उपलब्ध होगी.
भारतीय बाजार में इस कार को होंडा अमेज, हुंडई एक्सेंट, स्विफ्ट डिजायर और टाटा जेस्ट जैसी सिडान कारों से टक्कर लेनी होंगी.
फोर्ड इंडिया की जल्द लॉन्च होने वाली फिगो एस्पायर दो ट्रांसमिशन ऑप्शन और तीन इंजनों के साथ बाजार में खरीदारी के लिए मौजूद होगी. इनमें 1.2 लीटर Ti-VCT पेट्रोल(87bhp), 1.5 लीटर TiVCT(110hp) और 1.5 लीटर TDCi(99bhp) होंगे.
1.2 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल में 5 स्पीड मैनुअल गियर होंगे वहीं 1.5 लीटर TiVCT पेट्रोल में 6 स्पीड आटोमेटिक गियर होंगे.
फोर्ड फिगो एस्पायर इस सेग्मेंट की पहली ऐसी कार होगी जिसमें ड्राइवर और फ्रंट पैसेंजर्स को भी एयरबैग की सुविधा मिलेगी.
क्या होंगे खास फीचर्स
1. इसमें 6 स्पीड 'ड्यूल क्लच आटोमेटिक ट्रांसमिशन' मौजूद होंगे.
2. सुरक्षा के लिए इस कार में 6 एयरबैग के साथ 'एंटी लौक ब्रेकिंग सिस्टम(एबीएस)' उपलब्ध होंगे.
3. 'फोर्ड सिंक ऐप लींक' और ड्राइवर की सुविधा के लिए मोबाइल माउंट करने और चार्ज करने के लिए 'माय फोर्ड डौक' उपलब्ध होगा.
4. एडवांस्ड फीचर्स के साथ 'फोर्ड माय की' उपलब्ध होगा साथ ही इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल लांच असिस्ट और इलेक्ट्रॉनिक पावर स्टीयरिंग जैसे फीचर्स मौजूद होंगे.
5. रिपोर्टस के मुताबिक इस कार की कीमत 5.5 लाख से 7 लाख रुपये के बीच होगी.