scorecardresearch
 

फोर्ड इंडिया ने लॉन्च किया ब्लैक एडिशन Eco Sport, कीमत 8.58 लाख रुपये से शुरू

फोर्ड इको स्पोर्ट की ब्लैक एडिशन लॉन्च हो गई है. जाहिर है यह उन लोगों को काफी लुभाएगी जिन्हें ब्लैक कार रखने का शैक है, क्योंकि यह दूसरी ब्लैक कार से अलग दिखती है.

Advertisement
X
Eco Sport Black Edition
Eco Sport Black Edition

Advertisement

Ford Eco Sport भारत में काफी पॉपुलर सब कॉम्पैक्ट एसयूवी है. इसे देखते हुए कंपनी ने भारत में ब्लैक एडिशन Eco Sport लॉन्च की है. इसकी शुरुआती कीमत 8.58 लाख रुपये है. (दिल्ली एक्स शोरूम)

ब्लैक एडिशन में स्टैंडर्ड इको स्पोर्ट के मुकाबले ज्यादा बदलाव नहीं हैं, लेकिन लुक के मामले में यह थोड़ी अलग है. इसके ग्राफिक्स में थोड़े बदलाव किए गए हैं और कुछ कॉस्मेटिक चेंज भी है.

यह तीन वैरिएंट - ट्रेंड प्लस, टाइटैनियम और टाइटैनियम प्लस वैरिएंट में उपलब्ध होगी. ट्रेंड प्लस की कीमत 8.59 लाख रुपये है जबकि टॉप मॉडल टाइटैनियम की कीमत 9.93 लाख रुपये है.

नाम के मुताबिक इसके ज्यादातर बाहरी हिस्से ब्लैक हैं. इनमें ब्लैक ग्रिल, ब्लैक आउट मॉड्यूल्ड हेडलैंप्स, 16 इंच के ब्लैक एलॉय व्हील्स, ब्लैक मिरर कवर, ब्लैक फॉग लैंप्स बेजल्स और ब्लैक रूफ बार्स शामिल है. कुल मिलाकर यह दूसरी ब्लैक कारों से अलग लगती है.

Advertisement

आपको बता दें कि इसमें कोई मेकैनिकल बदलाव नहीं किए गए हैं. स्टैंडर्ड Eco Sport की तरह ही इसमें भी ऑटोमैटिक और मैनुअल ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ 1.5 लीटर TiVCT पेट्रोल और 1.5लीटर TDCi डीजल इंजन के ऑप्शन दिए गए है.

Advertisement
Advertisement