फोर्ड इंडिया की पहली सब कॉम्पैक्ट सेडान फिगो एस्पायर भारतीय बाजार में लॉन्च हो गई है. दिल्ली एक्स शोरूम में इसकी कीमत 4.89 लाख रुपये होगी. फिगो एस्पायर की पहली झलक 2014 दिल्ली ऑटो एक्सपो में दिखाई गई थी.
यह सेडान अपने खास फीचरों जैसे 6 एयरबैग और 6 स्पीड ड्यूल क्लच आटोमैटिक गियर बौक्स की वजह से चर्चा में रही है. फिगो एस्पायर इस सेगमेंट में पहली कार होगी जिसमें ड्राइवर और फ्रंट पैसेंजर्स को भी एयरबैग की सुविधा मिलेगी.
फिगो एस्पायर तीन इंजन ऑप्शन और दो ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ मौजूद होगी. साथ ही यह 9 वैरिएंट के साथ पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ बाजार में उपलब्ध होगी.
पेट्रोल वैरिएंट (1.2ली और 1.5ली) की कीमत 4.89 लाख रुपये से लेकर 7.79 लाख तक रुपये होगी वहीं डीजल (1.5ली) वैरिएंट की कीमत 5.89 लाख रुपये से लेकर 8.24 लाख (दिल्ली एक्स शोरूम) होगी.
नई फोर्ड फिगो एस्पायर छह कलर ऑप्शन के साथ मिलेगी जिनमें रूबी रेड, टक्सैडो ब्लैक, डीप इम्पैक्ट ब्लू, इंगोट सिल्वर, स्पार्कलिंग गोल्ड, ऑक्सफोर्ड वाइट और स्मोक ग्रे शामिल होंगे.
भारतीय बाजार में इस कार की प्रतिस्पर्धा स्विफट डीजायर , हुंडई एक्सेंट, और होंडा अमेज जैसी सेडान कारों से होगी.
फोर्ड इंडिया के मुताबिक अगले छह महीनों में दो और कारों को भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा.
खास फीचर्स
1. 6 स्पीड 'ड्यूल क्लच आटोमेटिक ट्रांसमिशन' मौजूद होंगे.
2. सुरक्षा के लिए इस कार में 6 एयरबैग के साथ 'एंटी लौक ब्रेकिंग सिस्टम(एबीएस)' उपलब्ध होंगे.
3. 'फोर्ड सिंक ऐप लींक' और ड्राइवर की सुविधा के लिए मोबाइल माउंट करने और चार्ज करने के लिए 'माय फोर्ड डौक' उपलब्ध होगा.
4. एडवांस्ड फीचर्स के साथ 'फोर्ड माय की' उपलब्ध होगा साथ ही इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल लांच असिस्ट और इलेक्ट्रॉनिक पावर स्टीयरिंग जैसे फीचर्स मौजूद होंगे.
It's out now! Happiness just got a price on it. #FigoAspire is available at just Rs. 489,990* (*ex-showroom, Delhi) pic.twitter.com/2bkfGRgMFQ
— Ford India (@FordIndia) August 12, 2015