scorecardresearch
 

फोर्ड ने 91,000 रुपये तक घटाईं Aspire और Figo की कीमतें

फोर्ड इंडिया ने भारत में बजट कारों के सेग्मेंट में अपनी पकड़ और मजबूत करने के मकसद से Figo और Aspire की कीमतों में 91,000 रुपये तक की कटौती की है.

Advertisement
X
Ford Figo Aspire
Ford Figo Aspire

Advertisement

फोर्ड इंडिया ने कॉम्पैक्ट सेडान Aspire और Figo हैचबैक के चुनिंदा वैरिएंट्स की कीमतें 91,000 रुपये तक कम की हैं.

नई कीमतों के मुताबिक अब कॉम्पैक्ट सेडान Ford Aspire की 1.2 लीटर पेट्रोल वैरिएंट 5.8 लाख से 6.8 लाख रुपये के अंदर मिलेगी. अलग अलग वैरिएंट्स और ट्रिम लेवल के हिसाब से 25,000 से 91,0000 रुपये की कटौती की गई है.

डीजल वैरिएंट्स में भी इतनी ही कटौती की गई है. इस मॉडल के अलग अलग वैरिएंट्स की कीमतें अब 6.37 लाख से 7.89 लाख के बीच होंगी.

Figo हैचबैक 1.2 लीटर पेट्रोल वैरिएंट की कीमत अब 4.45 लाख से 6.29 लाख के बीच होगी. यानी फिगो की कीमतों में 29,000 रुपये से 30,000 रुपये तक की कटौती की गई है.

1.5 लीटर डीजल ऑप्शन वाली Figo अब 5.63 लाख से 7.18 लाख रुपये के बीच मिलेगी. यानी इसके टॉप एंड वैरिएंट में 50,000 रुपये की कटौती की गई है.

Advertisement

कंपनी के मुताबिक यह सभी कीमतें तुरंत प्रभाव से लागू होंगी.

गौरतलब है कि कंपनी ने मार्च में अपनी एसयूवी EcoSport की कीमतें 1.12 लाख रुपये तक कम की थीं. उस वक्त बाजार में मारुति सुजुकी ने अपनी एसयूवी Vitara Brezza लॉन्च की थी.

Advertisement
Advertisement