scorecardresearch
 

फोक्सवैगन ने सभी डीलरों को दिया निर्देश, फिलहाल Polo की डिलीवरी बंद

जर्मनी की ऑटो कंपनी फोक्सवैगन ने भारत में मशहूर हैचबैक कार 'VW Polo' को अस्थाई रूप से बैन कर दिया है. न्यूज एजेंसी रायटर्स के मुताबिक कंपनी ने भारतीय डीलर्स को कार की डिलीवरी रोकने का आदेश दिया है.

Advertisement
X
VW Polo
VW Polo

जर्मनी की ऑटो कंपनी फोक्सवैगन ने भारत में मशहूर हैचबैक कार 'VW Polo' को अस्थाई रूप से बैन कर दिया है. न्यूज एजेंसी रायटर्स के मुताबिक कंपनी ने भारतीय डीलर्स को कार की डिलीवरी रोकने का आदेश दिया है.

रायटर्स के मुताबिक कंपनी के एक प्रवक्ता ने कहा कि यह फैसला कुछ तकनीकी जांच की वजह से लिया गया है. इसका एमिशन स्कैंडल से कोई लेना-देना नहीं है. गौरतलब है कि पिछले कुछ हफ्तों से कंपनी पर कार के एमिशन में धोखाधड़ी के मामले में जांच चल रही है.

कंपनी की ओर से जारी किए गए एक लेटर में लिखा गया है, 'सभी डीलर्स से आग्रह है कि अगले आदेश तक देश भर में Polo के सभी वैरिएंट की बिक्री पर न करें.'

यह भी पढ़ें: फोक्सवैगन वापस मंगाएगी 50 लाख कार

यह लेटर देश के सभी फोक्सवैगन डीलर्स को भेजा गया है, जिस पर कंपनी के भारतीय सेल्स हेड आशीष गुप्ता और पंकज शर्मा के हस्ताक्षर हैं.
फोक्सवैगन ने इस साल अप्रैल से लेकर अगस्त तक 20,030 पोलो हैचबैक का प्रोडक्शन किया. और इनमें से 13,827 को भारतीय बाजार में बेचा गया. जबकि अन्य देशों में 6,052 कारें ही गईं.

खैर बैन होने की वजह जो भी हो, पर भारत में Polo हैचबैक के शौकीनों की कमी नहीं है और उन्हें  इस खबर से काफी निराशा है.

Advertisement
Advertisement