scorecardresearch
 

जीएम इंडिया ने उतारी और बेहतरीन शेवरले क्रूज सेडान

जनरल मोटर्स इंडिया ने मंगलवार को शेवरले क्रूज सेडान कार का उन्‍नत मॉडल पेश किया. दिल्ली शो रूम में इसकी कीमत 13.7 लाख से 16.19 लाख के बीच रखी गई है.

Advertisement
X

जनरल मोटर्स इंडिया ने मंगलवार को शेवरले क्रूज सेडान कार का उन्‍नत मॉडल पेश किया. दिल्ली शो रूम में इसकी कीमत 13.7 लाख से 16.19 लाख के बीच रखी गई है.

Advertisement

जनरल मोटर्स इंडिया के उपाध्यक्ष (बिक्री एवं विपणन) राजेश सिंह ने कहा कि 2009 में पेश किए जाने के बाद पूरे देश में ग्राहकों ने इस कार को खूब पसंद किया है. पूरी दुनिया में यह सबसे ज्यादा बिकने वाली शेवरले कार है.

ये है इसमें खास
- शेवरले क्रूज के इस उन्‍नत संस्करण में नई स्वचालित ट्रांसमिशन प्रणाली है.
- इसके अलावा यह ईंधन की बचत करती है.
- इसके बगल के दर्पणों पर मुड़ने के संकेत बल्ब दिए गए है.
- इसे विशेष तौर पर भारतीय सड़कों को ध्यान में रखकर बनाया गया है.
- इनमें छह-गति के मानवचालित एवं छह-गति के स्वचालित ट्रांसमिशन वाले संस्करण हैं.
- इसमें 2000 सीसी का वीसीडीआई इंजन लगा है.
- कार के नए मॉडल में सामने एवं पीछे के बंपर एवं हेडलाइट्स में भी बदलाव किया गया है.
- इसमें अलॉय व्हील भी हैं

Advertisement
Advertisement