scorecardresearch
 

SUV खरीदने का यही मौका है, मिल रहा है भारी डिस्काउंट

इस मानसून में डिस्काउंट बरस रहे हैं और कार निर्माता कंपनियां बड़े पैमाने पर ग्राहकों को छूट दे रही हैं. दिलचस्प बात है कि सबसे ज्यादा छूट SUV में है. कंपनियों ने इन्हें बेचने के लिए कुछ खास स्कीम भी घोषित कर रखी है.

Advertisement
X

इस मानसून में डिस्काउंट बरस रहे हैं और कार निर्माता कंपनियां बड़े पैमाने पर ग्राहकों को छूट दे रही हैं. दिलचस्प बात है कि सबसे ज्यादा छूट SUV में है. कंपनियों ने इन्हें बेचने के लिए कुछ खास स्कीम भी घोषित कर रखी है.

Advertisement

देश की सबसे बड़ी SUV निर्माता कंपनी महिन्द्रा एंड महिन्द्रा ने अपने सफल SUV XUV500 के लिए भारी छूट घोषित की है. इसके सभी मॉडल्स पर छूट है. कंपनी ने तो इसकी खरीद पर एक लाख रुपए की फ्लैट छूट दे रखी है. लेकिन अगर कोई यह छूट ने लेना चाहे तो कंपनी नई गाड़ी में मुफ्त बीमा, एक्सचेंज बोनस, लॉयल्टी बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी दे रही है. इसकी राशि भी लगभग उतनी ही है.

टाटा ने अपने SUV टाटा सफारी स्टोर्म पर भारी छूट दे रखी है. कंपनी ने इस पर 40,000 रुपए का डिस्काउंट दे रखा है. इतना ही नहीं कंपनी तीन साल के बीमा के लिए सिर्फ 10,000 रुपए की राशि लेगी. यह गाड़ी लेने पर कुल 1.20 लाख रुपए की छूट मिल रही है.

भारतीय निर्माताओं के अलावा बडी़ विदेशी कंपनियां भी भारी छूट दे रही हैं. जर्मन कंपनी बीएमडब्लू अपने SUV BMW X3 पर 3 लाख रुपए का डिस्काउंट दे रही है. दूसरी बड़ी कंपनी ऑडी ने अपने Q5 पर ढाई लाख रुपए की छूट देने की घोषणा की है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement