दुनिया की बड़ी टेक कंपनी गूगल ऑटो कंपनी फोर्ड के साथ मिलकर सेल्फ ड्रिवेन कार बना सकती है. खबरों के मुताबिक अगर यह डील फाइनल होती है तो, लास वेगास में सालाना इंटरनेशनल कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो के दौरान इसका आधिकारिक ऐलान किया जा सकता है.
गूगल के प्रवक्ता ने कहा कि फिलहाल इसपर कोई बयान नहीं दिया जाएगा, पर उन्होंने इस बात की पुष्टि की है कि कंपनी ऑटोमेकर्स से बातचीत कर रही है. इस साल की शुरुवात में गूगल ने दुनिया की बड़ी ऑटोमोबील कंपनियों से 2020 तक बाजार में सेल्फ ड्राइविंग कार लाने के लिए बातचीत कर रही थी.
हाल ही में मशहूर कार मेकर होंडा ने भी ऐलान किया है कि 2020 तक वो भी सेल्फ ड्राइविंग कार पेश करेगी. इसके अलावा टेस्ला और कुछ दूसरी कंपनियों ने भी सेल्फ ड्राइविंग कार लाने का ऐलान किया है. हालांकि फोर्ड ने अभी तक यह साफ नहीं किया है कि वो कब सेल्फ ड्राइविंग कार डेवलप करना शुरू करेगी. एक्सपर्ट्स का मानना है कि फोर्ड खुद से नहीं बल्कि सेल्फ ड्राइविंग कार बनाने के लिए टेक कंपनी गूगल के साथ ही साझेदारी करे नई कंपनी बनाएगी.