दुनिया की सबसे बड़ी इंटरनेट सर्च कंपनी गूगल अब एक ऐसी 100 कारें बनानी शुरू कर दी है, जिनमें एक सामान्य कार सभी कंट्रोल सिस्टम यानी स्टियरिंग व्हील, क्लच, ब्रेक वगैरह नहीं होंगे. न्यूयॉर्क टाइम्स ने यह खबर दी है.
अखबार के मुताबिक पूरी तरह से बिजली से चलने वाली इस कार में दो सीटें होंगी और इसमें ड्राइवर के लिए सिर्फ दो बटन होंगे. एक तो कार स्टार्ट करने के लिए और दूसरा एक लाल बटन जो खतरे की स्थिति में कार रोकने के लिए होगा.यह कार बिल्कुल कॉम्पैक्ट है फिएट या मर्सिडीज बेंज की स्मार्ट कार की तरह है.
इस कार को स्मार्टफोन से बुलाया जा सकता है. यह किसी भी यात्री को बिना किसी के हस्तक्षेप के अपने आप ले जा सकता है. इसके लिए आपको अपने स्मार्टफोन में एक ऐप्प भर लगाना होता है.
गूगल ने यह नहीं बताया है कि बिजली से चलने वाली यह कार वह बनाकर बेचेगी या इसकी टेक्नोलॉजी भर बेचेगी. लेकिन उसने सिर्फ इतना ही बताया है कि अभी अनंत संभावना है. लेकिन इसके लिए सरकार को बिना ड्राइवरों वाली कारें चलाने के लिए अनुमति देनी होगी.
इन कारों में इलेक्ट्रॉनिक सेंसर लगा होगा जो सभी दिशाओं में 600 फुट तक देख सकेगा. कार का अगला हिस्सा फोम की तरह के सामान से बना होगा. यह एक बबल कार की तरह होगा.
गूगल की नई कार का प्रोटोटाइप ज्यादा स्पीड से अभी नहीं चल रही है. इसकी अधिकतम स्पीड 25 मील प्रति घंटा होगी. यह कार मूल रूप से शहरों के लिए बनाई जा रही है.
कंपनी डेट्रॉयट में इन कारों को बनवा रही है, लेकिन उसने निर्माता का नाम बताने से इनकार कर दिया है. उसने यह बी नहीं बताया है कि इनकी कीमत कितनी होगी. ये कारें एक बार चार्ज हो जाने के बाद 100 मील (160 किलोमीटर) तक चल सकेंगी.