अगर आप 500cc से ऊपर की बाइक के मालिक हैं या ऐसी कोई बाइक खरीदने की सोच रहे हैं तो जल्द ही आपको नया ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना पड़ सकता है. दरअसल, सरकार जल्द ही ऐसे बाइक चालकों के लिए अलग से लाइसेंस बनाने का नियम ला सकती है.
एक अंग्रेजी अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक भारत सरकार सुपरबाइक चालकों के लिए खास अलग लाइसेंस बनाने का कानून लाने की तैयारी में है. इनमें 500cc से ऊपर के बाइक चालक शामिल होंगे.
देश में फिलहाल दो तरह के ड्राइविंग लाइसेंस हैं जिनमें गियर और बिना गियर वाले लाइसेंस शामिल हैं. इस तरह के लाइसेंस के लाने के पीछे वजह यह हो सकती है कि 500cc इंजन की बाइक चलाने के लिए चालक के पास अलग तरह की स्किल होनी चाहिए. गौरतलब है कि साधारण बाइक के मुकाबले सुपरबाइक चलाना ज्यादा चुनौती भरा होता है, क्योंकि सुपर बाइक्स से हुए एक्सिडेंट साधारण बाइक के मुकाबले ज्यादा गंभीर होते हैं.
सुपरबाइक्स के लिए अलग लाइसेंस के नियम से देश में सुपरबाइक्स से हुए एक्सिडेंट में लगाम लगाई जा सकती है क्योंकि इसके लिए अलग से टेस्ट देना होगा जिसमें चालक की स्किल जांची जा सकेगी.