scorecardresearch
 

GST का असर: Bajaj ने घटाई Pulsar की कीमतें

1 जुलाई से भारत में GST लागू होने के बाद से ही तमाम प्रोडक्ट्स की कीमतों में बदलाव देखे जा रहे हैं. इलेक्ट्रॉनिक मार्केट के साथ-साथ ऑटोमोबाइल सेक्टर में भी इसका असर देखने को मिल रहा है. इसी बीच Bajaj ऑटो ने भी अपने कुछ मॉडलों की कीमत में कटौती की है. Bajaj Pulsar की नई कीमतों का खुलासा हो गया है. बदली हुई कीमतें तत्काल प्रभाव से लागू भी कर दी गई हैं.

Advertisement
X
Pulsar AS200
Pulsar AS200

Advertisement

1 जुलाई से भारत में GST लागू होने के बाद से ही तमाम प्रोडक्ट्स की कीमतों में बदलाव देखे जा रहे हैं. इलेक्ट्रॉनिक मार्केट के साथ-साथ ऑटोमोबाइल सेक्टर में भी इसका असर देखने को मिल रहा है. इसी बीच Bajaj ऑटो ने भी अपने कुछ मॉडलों की कीमत में कटौती की है. Bajaj Pulsar की नई कीमतों का खुलासा हो गया है. बदली हुई कीमतें तत्काल प्रभाव से लागू भी कर दी गई हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, Bajaj Pulsar 135 LS अब कंपनी के डीलरशिप पर 61,177 रुपये की जगह 60,705 रुपये में उपलब्ध है. वहीं Pulsar 150 को ग्राहक अब 75,604 रुपये की जगह 74,975 रुपये में खरीद सकते हैं. इसके अलावा Pulsar 180 और Pulsar 220F क्रमश: 79,893 रुपये और 91,555 रुपये में उपलब्ध हैं.

Bajaj Pulsar 200 NS की कीमत की बात करें तो ये 97,452 रुपये की जगह बदली हुई कीमत के बाद 96,747 रुपये में कंपनी के डीलरशिप में मौजूद है. अंत में Bajaj Pulsar RS 200 की कीमत की बात करें तो इसका नॉन-ABS वैरिएंट 1,21,891 रुपये में और ABS वैरिएंट 1,33,744 रुपये में उपलब्ध है.

Advertisement

इसके अलावा खबर ये भी है कि बजाज ने अपने फ्लैगशिप मोटरसाइकल Dominar 400 की भारत में कीमत 2000 रुपये के करीब बढ़ा दी है. 373cc पॉवर वाली इस बाइक का ABS वैरिएंट 1.55 लाख रुपये में और नॉन ABS वैरिएंट 1.41 लाख रुपये में उपलब्ध है. ये सभी कीमतें एक्स-शोरूम दिल्ली हैं.

 

Advertisement
Advertisement