Honda मोटरसाइकल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) अपने दो मॉडल Activa और Unicorn की कीमत GST के चलते कम कर सकती है. यानी Honda के ग्राहकों को ये फायदा 1 जुलाई से मिल सकता है.
मनीकंट्रोल की खबर के मुताबिक, देश में Honda के मॉडलों की कीमत 1 जुलाई से 3-5 प्रतिशत तक कम हो सकती है. इसी दिन से GST भी देश में लागू होने जा रहा है. नए टैक्स सिस्टम से टू-व्हीलर्स में 28 प्रतिशत टैक्स लागू होगा जो पुराने टोटल 30 प्रतिशत टैक्स रेट से कम होगा. हालांकि, जिन मोटरसाइकलों की कैपेसिटी 350 CC से ज्यादा है उनमें 3 प्रतिशत अतिरिक्त टैक्स लागेगा, जो कुल मिलाकर 31 प्रतिशत तक पहुंच जाएगा.
कंपनी की तरफ जो बयान सामने आई है उसके मुताबिक, प्रोडक्ट और राज्य के हिसाब से कम की गई कीमत अलग-अलग हो सकती है, जो औसतन 3-5 प्रतिशत तक होगी. GST से जो भी फायदे निकलेंगे वो ग्राहकों तक पहुंचाए जाएंगे.
Royal Enfield ने भी इससे पहले इन मॉडलों की कीमत कम कर दी गई थी.
Royal Enfield Bullet 350 की कीमत 1.13 लाख रुपये है, इसमें ऑन रोड प्राइस में 3 से 4 हजार रुपये कम किया जाएगा. ये दो मॉडल ट्वीन स्पार्क और इलेक्ट्रा पर लागू होगा.
Royal Enfield Classic 350 की कीमत 1.35 लाख रुपये है. इसमें कंपनी 3-4 हजार रुपये की छूट देगी.
Royal Enfield Thunderbird 350 इसकी कीमत 1.61 लाख रुपये है. कंपनी इसमें ऑन रोड प्राइस में 7000 रुपये तक की छूट दे सकती है.