scorecardresearch
 

GST के बाद जगुवार लैंड रोवर ने घटाई अपनी कारों की कीमतें

देशभर में नई कर व्यवस्था 'वस्तु एवं सेवा कर' (GST) के लागू होने के साथ लग्जरी कार निर्माता जगुवार लैंड रोवर ने भारतीय बाजार में उपलब्ध अपनी सभी कारों के लिए जीएसटी के तहत संशोधित कीमतों की घोषणा की है. नई कीमतें शनिवार से ही प्रभावी भी हो गई हैं.

Advertisement
X
जगुवार लैंड रोवर ने घटाई अपनी कारों की कीमतें
जगुवार लैंड रोवर ने घटाई अपनी कारों की कीमतें

Advertisement

देशभर में नई कर व्यवस्था 'वस्तु एवं सेवा कर' (GST) के लागू होने के साथ लग्जरी कार निर्माता जगुवार लैंड रोवर ने भारतीय बाजार में उपलब्ध अपनी सभी कारों के लिए जीएसटी के तहत संशोधित कीमतों की घोषणा की है. नई कीमतें शनिवार से ही प्रभावी भी हो गई हैं.

जगुवार लैंड रोवर इंडिया के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक रोहित सूरी ने कहा, 'हम भारत में नए जीएसटी युग की शुरुआत का स्वागत करते हैं और हमें यह घोषणा करते हुए बेहद खुशी है कि हम जीएसटी के लिए पूरी तरह तैयार हैं. हमारे ग्राहक जीएसटी लागू होने के बाद नई कीमतों पर जगुवार और लैंड रोवर कारें खरीद सकते हैं. ये नई कीमतें देशभर में हमारे 25 रिटेल आउटलेट्स पर तत्काल प्रभाव से लागू हो गई हैं.'

कंपनी द्वारा घोषित नई कीमतों के अनुसार, जगुवार रेंज की ऑल न्यू एक्सई की कीमत (34.64 लाख रुपये से शुरू), ऑल न्यू एक्स एफ (44.89 लाख रुपये से शुरू), एफ पेस (67.37 लाख रुपये से शुरू) और एक्सजे (97.39 लाख रुपये से शुरू) शामिल हैं.

Advertisement

वहीं जगुवार की लैंड रोवर रेंज में डिस्कवरी स्पोर्ट (40.04 लाख रुपये से शुरू), रेंज रोवर इवोक (42.37 लाख रुपये से शुरू) , रेंज रोवर स्पोर्ट (89.44 लाख रुपये से शुरू), रेंज रोवर (158.65 लाख रुपये से शुरू) शामिल हैं. भारत में जगुवार और लैंड रोवर के वाहन 25 अधिकृत आउटलेट्स पर उपलब्ध हैं.

Advertisement
Advertisement