नए GST के नियम के हिसाब से 350 cc से नीचे वाले वाहन 28 प्रतिशत टैक्स स्लैब के भीतर आएंगे यानी पिछले टैक्स के हिसाब से यहां 2.2 प्रतिशत की छूट मिलेगी. हालांकि कंपनी के बड़ी गाड़ियों पर जरुर 1 प्रतिशत का अतिरिक्त टैक्स लगेगा. इसलिए कुछ गाड़ियों की कीमतों में GST के बाद से गिरावट देखी गई है. जबकि कुछ राज्यों में कीमत बढ़ी है जहां GST से पहले टैक्स कम थी.
इसकी वजह से Honda Activa-i की कीमत अब 47,913 रुपये की जगह 48,059 रुपये हो गई है. इसी तरह Honda Activa 4G की कीमत में थोड़ी सी बढ़ोतरी हुई यानी अब इसकी कीमत 50,730 रुपये से बढ़कर 50,846 रुपये हो गई है. Honda CB Hornet की कीमत अब 132 रुपये कम हो गई है और अब इसकी शुरुआती कीमत 81,863 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) हो गई है.
Honda ने अपने कुछ कारों के कीमत कम कर दी थी, जिसमें 7,000 रुपये से लेकर 1 लाख रुपये तक कीमतों में कटौती की गई है. होंडा ने Brio की कीमतें 7,980 रुपये से लेकर 12,279 रुपये तक कम कर दिए हैं, Amaze में ये कटौती 9,203 रुपये से लेकर 14,825 रुपये के बीच की गई है. Jazz की कीमतें 6,168 रुपये से लेकर 10,031 रुपये तक कम की गई है.
वहीं Honda WR-V की कीमतों की बात करें तो इसमें ग्राहकों को 7,132 रुपये से 10,064 रुपये तक की छूट मिल पाएगी. इसी तरह Honda City की कीमत 16510 रुपये से 28005 रुपये तक कम की गई हैं. BR-V में कंपनी ने 19,787 रुपये से लेकर 30,387 रुपये तक की छूट दी है.