फ्रांस की कार कंपनी Renault ने भारत में अपने वाहनों के दाम में 7 प्रतिशत की कटौती की आज घोषणा की है. ये कटौती 5,200 रुपये से लेकर 1.04 लाख रुपये के बीच है.
कंपनी ने माल एवं सेवा कर (जीएसटी) का लाभ ग्राहकों को देने के लिये यह कदम उठाया है. कंपनी ने Kwid Climber AMT के दाम में 5,200 से लेकर 29,500 रुपये तक, SUV Duster RXZ AWD की कीमत 30,400 से 1,04,700 रुपये और Lodgy Stepway RXZ की कीमत में 25,700 से 88,600 के बीच कटौती की है.
रेनो इंडिया के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) और प्रबंध निदेशक सुमित साहनी ने एक बयान में कहा, हमने ग्राहकों को जीएसटी का लाभ देने का फैसला किया है. ये 'पहले ग्राहक' के हमारे अप्रोच को रिफ्लेक्ट करता है. उन्होंने कहा कि जीएसटी का क्रियान्वयन सरकार की बड़ी उपलब्धियों में से एक है जिसका मकसद और व्यापार अनुकूल माहौल तैयार करना है.
गौरतलब है कि, इससे पहले Honda कार इंडिया, Ford, Maruti Suzuki, Toyota Jaguar Land Rover, BMW, Mercedes-Benz और Audi ने भी GST का फायदा ग्राहकों तक पहुंचाने के लिए बदली हुई कीमतों की घोषणा कर दी थी.