ब्रिटेन के बर्मिंघम का एक सर्विलांस वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है दो हैकर्स कीलेस मर्सिडीज चुरा रहे हैं. इस वीडियो को मिडलैंड्स पुलिस डिपार्टमेंट ने जरी किया है और कहा जा रहा है कि यह पहला फूटेज है जिसमें रिले बॉक्स के जरिए चोर कार चोरी कर रहे हैं. चूंकि यह आम चोरी नहीं है, इसलिए आपको बताते हैं कि यह एडवांस्ड चोरी को हैकर्स ने कैसे अंजाम दिया है.
इसे वहां की पुलिस रिले क्राइम बता रही है जो एक तरह से काफी सिंपल है. इसमें दो बॉक्स हैं- पहला बॉक्स घर के बाहर है जो इस मर्सिडीज कार के मालिक के पास रखे Keyfob (एक तरह का रिमोट जो बिना चाबी की कार के लिए इस्तेमाल किया जाता है) से सिग्नल इंटरसेप्ट करता है. दूसरा बॉक्स मर्सिडीज के बगल में है जिसमें पहले बॉक्स से Keyfob से मिला हुआ सिग्नल जाता है.
सीसीटीवी द्वारा रिकॉर्ड किए गए इस वीडियो में एक घर के बाहर मर्सिडीज कार लगी है और वहां दो लोग दिख रहे हैं. दोनों के पास एक रिले बॉक्स है जिसे आप इनके लिए चोरी का टूल कह सकते हैं. पहले शख्स रिले बॉक्स लेकर घर के मुख्य दरवाजे के पास खड़ा है और घर के अंदर सो रहे कार के मालिक के कीफोब से सिग्नल इंटरसेप्ट करने की कोशिश कर रहा है. दूसरा शख्स पहले बॉक्स से अपने बॉक्स मे रिले सिग्लन लेकर मर्सिडीज को बिना चाबी के ही खोल लेता है. इस पूरी प्रक्रिया में 1 मिनट से भी कम लगा.
कीफोब से सिग्नल रीसिव करके स्मार्ट लॉक को इन हैकर्स ने आसानी से खोल लिया. डोर को अनलॉक करके हैकर्स को कार का फुल ऐक्सेस मिल जाता है. चूंकि बिना चाबी की कार मे इग्निशन भी कीलेस ही होता है, ऐसे में इसे स्टार्ट करने में कोई मुश्किल नहीं हुई इन हाई टेक चोरों ने मर्सिडीज आसानी से चुरा ली.
आपको बता दें कि यह वीडियो 24 सितंबर का है और अभी तक यह मर्सिडीज ट्रेस नहीं हो पाई है.