अमेरिका की मशहूर मोटर साइकिल कंपनी हार्ले डेविडसन ने भारत में अपनी जगह बना ली है और अब कंपनी ने तीन दमदार बाइकें पेश कर दी हैं जिसमें हाथ से बनी सीवीओ लिमिटेड भी है. इस बाइक की कीमत दिल्ली में 49.23 लाख रुपये रखी गई है.
कंपनी ने गुरुवार को तीन नए मॉडल पेश किए हैं. पहला है ब्रेकआउट जिसकी कीमत 16.28 लाख रुपये, दूसरा स्ट्रीट ग्लाइड स्पेशल जिसकी कीमत है 29.70 लाख रुपये तथा तीसरा मॉडल है सीवीओ लिमिटेड. अब कंपनी की कुल 11 मोटर साइकिलें भारतीय बाजार में उतार चुकी हैं.
हार्ले डेविडसन के मैनेजिंग डायरेक्टर अनूप प्रकाश ने कहा कि भारत में इन तीन शानदार वर्ल्ड क्लास बाइकों को उतारकर कंपनी ने अपनी प्रतिबद्धता जताई है.
इन तीन नए मॉडलों में ब्रेकआउट कंपनी के बावल स्थित कारखाने में असेंबल की जा रही है. दो अन्य मॉडल स्ट्रीट ग्लाइड स्पेशल और सीवीओ सीधे इम्पोर्ट की जाएंगी. बावल कारखाने में कंपनी स्ट्रीट 750 का भी उत्पादन करती है जिसे अन्य देशों को भेजा जाता है. नौ अन्य मॉडल असेंबल किए जाते हैं जबकि शेष तीन आयातित होते हैं.
- इनपुट PTI