scorecardresearch
 

दिल जीतने आ गई Harley Davidson की मेड-इन-इंडिया मोटरसाइकिल! तस्वीरों में देखें कैसी है ये बाइक

Harley Davidson की इस बाइक की टेस्टिंग शुरू हो चुकी है, बताया जा रहा है कि इस बाइक का स्टायलिंग वर्क हार्ले-डेविडसन द्वारा किया गया है, जबकि इसकी इंजीनियरिंग, टेस्टिंग और इसे पूरी तरह डेवलप हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) द्वारा किया जा रहा है.

Advertisement
X
Harley Davidson
Harley Davidson

हार्ले-डेविडसन और हीरो मोटोकॉर्प मिलकर इंडियन मार्केट के लिए एक नई बाइक तैयार कर रहे हैं. सिंगल सिलिंडर वाली ये बाइक बाजार में मुख्य रूप से रॉयल एनफील्ड की बाइक्स को टक्कर देगी. अब इस बाइक की तस्वीरें इंटरनेट पर लीक हो गई हैं और देखने में ये बाइक काफी शानदार है. बताया जा रहा है कि, ये हार्ले डेविडसन की सबसे सस्ती बाइक होगी, जिसे ख़ास तौर पर इंडियन मार्केट के लिए तैयार किया जा रहा है. इस बाइक की टेस्टिंग जयपुर स्थित हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) के रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेंटर में की जा रही है. यानी कि बहुत जल्द ही ये भारतीय सड़कों पर दौड़ेगी. 

Advertisement

कैसी है Harley की ये किफायती बाइक: 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस बाइक का स्टायलिंग वर्क हार्ले-डेविडसन द्वारा किया गया है, जबकि इसकी इंजीनियरिंग, टेस्टिंग और इसे पूरी तरह डेवलप हीरो मोटोकॉर्प द्वारा किया जा रहा है. देखने में ये एक स्टायलिश बाइक लग रही है जिसमें हार्ले का DNA देखने को मिलेगा. इंटरनेट पर जारी हुईं तस्वीरों को देखें तो पता चलता है कि कंपनी ने इस बाइक में डे-टाइम-रनिंग लाइट्स का इस्तेमाल किया है, जिस पर 'Harley-Davidson' लिखा हुआ है. ऐसा ही कुछ टीवीएस की हाल ही में लॉन्च हुई 'Ronin' बाइक में भी देखने को मिला था. 

Harley Davidson
Harley Davidson

इंजन क्षमता: 

Harley-Davidson की इस नई बाइक में कंपनी एयर/ऑयल कूल्ड 400cc की क्षमता का सिंगल सिलिंडर इंजन इस्तेमाल किया जा सकता है. बाइक के पीछे दिए गए नंबर प्लेट पर देखा जा सकता है कि, इस पर 'HD 4XX' लिखा हुआ है. इसे बाइक के इंजन क्षमता का संकेत माना जा रहा है. संभव है कि इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया जाए. हालांकि अभी इस इंजन के पावर आउटपुट के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है. 

Advertisement

बाइक के फ्रट में टेलीस्कोपिक फोर्क के बजाय USD फोर्क देखने को मिल रहा है, वहीं पिछले हिस्सा इसे और भी ट्रेडिशनल बनाता है. बाइक के पीछे की तरफ ट्वीन शॉक ऑब्जर्वर दिया गया है. बाइक में दोनों सिरों पर Bybre डिस्क ब्रेक और डुअल-चैनल ABS भी मिलता है. इसमें कंपनी डिजिटल इंस्ट्रमेंट क्लस्टर का इस्तेमाल कर रही है, हालांकि यह एलसीडी यूनिट है या टीएफटी यूनिट, यह देखा जाना बाकी है.  

Harley Davidson
Harley Davidson

क्या होगी कीमत: 

फिलहाल ये बाइक टेस्टिंग मोड में है और लॉन्च से पहले इस बाइक की कीमत के बारे में कुछ भी कह पाना थोड़ा मुश्किल है. चूकिं इस बाइक के निर्माण में हीरो मोटोकॉर्प सक्रिय भूमिका निभा रहा है तो ऐसे में उम्मीद है कि इस बाइक को कम से कम कीमत में यहां के बाजार में उतारा जाए. संभव है कि इस बाइक को 2.5 लाख से 3 लाख रुपये की कीमत में यहां के बाजार में उतारा जाए. बाजार में आने के बाद ये बाइक मुख्य रूप से Royal Enfield Classic 350 को टक्कर देगी. 
 
कब लॉन्च होगी बाइक: 

अभी इस बाइक के लॉन्च के बारे में कंपनी की तरफ से कोई जानकारी साझा नहीं की गई है. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि, कंपनी इस बाइक से आगामी जुलाई-अगस्त में पर्दा उठा सकती है. संभव है कि इस बाइक को दिवाली के मौके पर बिक्री के लिए लॉन्च किया जाए. ये भी कहा जा रहा है कि, आने वाले समय में हार्ले-डेविडसन और हीरो मोटोकॉर्प इस मोटरसाइकिल को विभिन्न अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी निर्यात कर सकते हैं. 

Advertisement
Advertisement