Ducati, Kawasaki और Triumph से लेकर होंडा और हीरो जैसी कंपनियां अपनी बाइक्स पर 12 हजार से लेकर 2 लाख रुपये तक की छूट दे रही हैं. हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया है कि 1 अप्रैल से भारत में कोई भी कंपनी BS-III एमिशन मानक वाले व्हीकल नहीं बेच सकती हैं. ऐसे में जिन कंपनियों के पास BS-III मानक वाली बाइक्स हैं उनपर वो भारी डिस्काउंट दे रही हैं, ताकि स्टॉक क्लियर हो जाए.
आलम यह है कि देश के कई जगहों के शोरूम में लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं . कई जगहों पर बाइक्स आउट ऑफ स्टॉक हो गई हैं. स्पोर्ट्स बाइक के अलावा दूसरी कंपनियां भी अपनी एंट्री लेवल बाइक से लेकर हाई एंड बाइक्स पर भारी छूट दे रही हैं.
BS-III एमिशन स्टैंडर्ड वाली Triumph की क्रूज बाइक पर मुंबई में लगभग 3 लाख रुपये तक की छूट मिल रही है.
मुंबई में Triumph Thunderbird LT और Triumph Rocket 3 पर 3 लाख रुपये तक की छूट मिल रही है. दिल्ली में भी कंपनी अपनी BS 3 बाइक्स पर लाख रुपये तक की छूट दे रही है.
31 मार्च से पहले स्टॉक खत्म करने के लिए Ducati ने भी अपनी स्पोर्ट्स बाइक पर भी लाखों की छूट मिल रही है. Ducati Monster 821 अब 11 लाख रुपये में मिल रही है जबकि पहले इसकी कीमत 13.7 लाख रुपये थी. यानी इसपर भी लगभग 2 लाख रुपये की छूट मिल रही है.
HONDA अपनी सभी BS3 बाइक्स पर 22 हजार रुपये तक की छूट मिल रही है.
कंपनी के मुताबिक BS3 वाले स्कूटर और मोटरसाइकिल जैसे Activa 3G और Dream Yuga खरीदने पर 22 हजार रुपये तक का कैशबैक दिया जा रहा है. इसके अलावा CB Shine और CD 110DX जैसी बाइक्स पर भी छूट दी जा रही है.
Hero Motocorp ने इस दौरान अपनी BS 3 बाइक्स पर 12,500 रुपये का डिस्काउंट देना शुरू किया है. डीलर्स स्कूटर्स पर 12,500 की छूट दे रहे हैं, जबकि प्रीमियम बाइक्स पर 7,500 रुपये की छूट मिल रही है. इसके अलावा एंट्री लेवल बाइक्स पर 5000 रुपये डिस्काउंट के साथ मिल रही हैं.
Hero Motocorp की Duet, Maestro Edge, Glamour और Splendor जैसी बाइक्स पर भारी छूट मिल रही है.