देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) अपनी मशहूर बाइक Karizma को एक बार फिर से लॉन्च कर सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी इस बाइक को इस साल के अंत तक बाजार में उतारेगी. जानकारी के अनुसार नई Hero Karizma को बिल्कुल नए लुक और डिजाइन के साथ पेश किया जाएगा, और ये नए प्लेटफॉर्म पर तैयार की जाएगी.
बाइकवाले की एक रिपोर्ट के अनुसार Hero इस साल के अंत तक बाजार में अपनी आयकॉनिक बाइक हीरो Karizma को एक बार फिर से लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है. हालांकि अभी इसके बारे में कंपनी की तरफ से कोई जानकारी साझा नहीं की गई है. बताया जा रहा है कि, कंपनी 210cc की क्षमता के नए लिक्विड-कूल्ड प्लेटफॉर्म पर काम कर रही है और इसी पर इस नई बाइक को तैयार किया जाएगा.
सेग्मेंट की रही है बादशाह:
बता दें कि, Hero Karizma अपने सेग्मेंट में काफी मशहूर रही है. साल 2003 के दौरान जब बजाज ऑटो अपने Pulsar रेंज के साथ 200 सीसी सेग्मेंट में रफ़्तार पकड़ रहा था, उस वक्त Karizma को कंपनी ने 223cc की क्षमता के एयर-कूल्ड इंजन के साथ पेश किया था. ये इंजन 20PS की पावर और 19Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. अपने ख़ास स्पोर्टी लुक और दमदार इंजन के चलते ये मोटरसाइकिल युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय थी. लेकिन समय के साथ घटती मांग के चलते कंपनी ने इस बाइक को डिस्कंटीन्यू कर दिया था.
नए इंजन से होगा Karizma:
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो कंपनी नई Karizma में 210cc की क्षमता का नया लिक्विड-कूल्ड इंजन इस्तेमाल करेगी, जो कि 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस होगा. ये इंजन तकरीबन 26PS की पावर और 30Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा. इससे साफ है कि नई Karizma पिछले मॉडल की तुलना में ज्यादा पावरफुल हो सकती है. इसके अलावा इस बाइक में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ टेक्नोलॉजी, LED लाइटिंग इत्यादि का भी इस्तेमाल देखने को मिल सकता है.
20 साल पहले लॉन्च हुई थी बाइक:
Hero Karizma को कंपनी ने पहली बार मई 2003 में लॉन्च किया था और इसे साल 2006 में एक बार फिर से अपडेट दिया गया था. आगे चलकर साल 2007 में कंपनी ने Karizma R को लॉन्च किया और सितंबर 2009 में कंपनी ने Karizma ZMR को पेश किया था. इसे प्रोग्रॉम्ड फ्यूल इंजेक्टेड इंजन के साथ पेश किया गया था, साल 2019 में मांग घटने के चलते कंपनी ने इस बाइक का प्रोडक्शन बंद कर दिया. अब एक बार फिर से इस बाइक के लॉन्च होने की ख़बर आ रही है, तो उम्मीद है कि कंपनी इस बाइक को बेहतर फीचर्स और तकनीक के साथ पेश करेगी. नई Karizma का मुकाबला अपने सेग्मेंट में पल्सर 250, जिक्सर 250 और डॉमिनार 250 से होगा.