ऑटो एक्सपो 2014 के दौरान हीरो की स्पोर्ट्स बाइक HX250R ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं. हाल ही में इस बाइक की फोटो गाड़ीवाड़ी डॉट कॉम ने जारी की है. उम्मीद की जा रही है कि यह स्पोर्ट्स बाइक जल्द ही लॉन्च होगी. ऑटो एक्सपो के दौरान इस स्पोर्ट्स बाइक को कॉन्सेप्ट बाइक की तरह पेश किया था, इसलिए यह मुमकिन है कि लॉन्च होने तक इस बाइक में काफी बदलाव किए जाएं.
गाड़ीवाड़ी डॉट कॉम द्वारा जारी किए गए एक फोटो में वह यह दावा कर रही है कि वह हीरो की स्पोर्ट्स बाइक HX250R की है जो उसके फोटोग्राफर्स ने टेस्टिंग के दौरान ली हैं. इस फोटो में बाइक वैसी ही दिख रही है जैसे उसे 2014 ऑटो एक्सपो के दौरान पेश किया गया था.
हीरो की इस स्पोर्ट्स बाइक में सिंगल सिलिंडर ऑयल कूल्ड इंजन लगा हुआ है जो 31PS पावर और 26Nm का टॉर्क पैदा करेगा. इस बाइक के आगे 37mm का टेलीस्कोपिक फोर्क और पीछे 5-एडजस्टेबल मोनोशॉक लगा होगा.
गाड़ी के दोनों चक्कों में डिस्क ब्रेक होगा. अगले चक्के में 300mm और पिछले चक्के में 200mm का डिस्क लगा होगा. इस बाइक की खास बात जो ऑटो एक्सपो में बताइ गई थी वो इसका वजन है. यह बाइक महज 135Kg की होगी जो स्पोर्ट्स बाइक के लिहाज से बहुत कम है.
हालांकि हीरो मोटोकॉर्प ने इस बाइक की कीमत और लॉन्च की तारीख का खुलासा नहीं किया है. पर अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस बाइक कीमत 1.5 रुपये तक रखी जाएगी.