scorecardresearch
 

पहली बार ऑनलाइन बिकी बाइकें, हीरो ने 72 घंटे में ऑनलाइन बेच दी 700 बाइकें

दुनिया की सबसे बड़ी मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने ऑनलाइन बिक्री में भी कमाल कर दिखाया है. गूगल के ग्रेट ऑनलाइन शॉपिंग फेस्टिवल में उसने 700 मोटरसाइकिलें बेच डाली.

Advertisement
X
हीरो मोटोकॉर्प
हीरो मोटोकॉर्प

दुनिया की सबसे बड़ी मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने ऑनलाइन बिक्री में भी कमाल कर दिखाया है. गूगल के ग्रेट ऑनलाइन शॉपिंग फेस्टिवल में उसने 700 मोटरसाइकिलें बेच डाली. यह खबर एक अंग्रेजी अखबार ने दी है.

Advertisement

अखबार के मुताबिक हीरो ने सिर्फ 72 घंटे में 700 बाइकें बेच दीं जो अपने आप में एक करिश्मा है. अब तक लोगों को यह अंदाजा नहीं था कि मोटरसाइकिलें भी ऑनलाइन बिक सकती हैं लेकिन हीरो ने ऐसा कर दिखाया.

स्नैपडील ने इस मौके पर हीरो के अलावा महिन्द्रा ऐंड महिन्द्रा की एसयूवी स्कॉर्पियो और दोपहिये बेचे. हीरो ने अपनी स्प्लेंडर, पैशन, ग्लैमर, इगनिटर, हंक और एक्सट्रीम मोटरसाइकिलें तथा प्लेज़र स्कूटर बेचा. कंपनी के एक अधिकारी ने बताया कि यह पहला मौका था कि बाइक बेचने के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का सहारा लिया गया. इसका बढ़िया रिस्पॉन्स रहा. उन्होंने कहा कि ऑनलाइन बाइकें खरीदने वालों को वो तमाम गारंटी तथा वारंटी मिलेगी जो डीलर के जरिये खरीदने पर मिलती हैं.

स्नैपडील को भी लग रहा है कि ऑटोमोबाइल वर्ग में बिक्री की अच्छी उम्मीद है.

Advertisement
Advertisement