scorecardresearch
 

Honda ने लॉन्च किया अपनी किफायती बाइक का टीज़र! Jimmy ने दमदार अंदाज में बताई बाइक की खूबी

होंडा मोटरसाइकिल स्कूटर इंडिया (HMSI) अपने इस नए बाइक से ग्रामीण इलाकों में 100 सीसी सेग्मेंट में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने की कोशिश करेगी, जिसमें फिलहाल Hero Splendor का कब्ज़ा है. इस नए टीज़र वीडियो से कयास लगाए जा रहे हैं कि, इसकी कीमत कम से कम होगी.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर: Honda 100 Upcoming Bike
सांकेतिक तस्वीर: Honda 100 Upcoming Bike

लंबे समय से चर्चा हो रही थी कि, होंडा मोटरसाइकिल स्कूटर इंडिया (HMSI) एक किफायती बाइक को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है. अब कंपनी ने अपनी आने वाली किफायती कम्यूटर बाइक का ऑफिशियल टीज़र जारी कर दिया है. टीजर साफ तौर पर इस बात का संकेत दे रहा है कि, आने वाली बाइक 100 सीसी सेग्मेंट में ही होगी, जैसा कि इससे पूर्व कंपनी ने भी बताया था कि वो इस सेग्मेंट में अपनी नई बाइक को पेश करेगी. 

Advertisement

30 सेकेंड के इस टीजर वीडियो में बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता जिमी शेरगिल को देखा जा सकता है. जिमी बड़े ही दमदार अंदाज में Honda की आने वाली बाइक की एक खूबी के बारे में बता रहे हैं. जिमी कहते हैं कि, "आ रही है होंडा की सौ, Honda के भरोसे के साथ. जो ज्यादा चले और ज्यादा टिके." ऐसा माना जा रहा है कि होंडा की ये आने वाली बाइक कम कीमत में बेहतर माइलेज प्रदान करेगी. 

Hero Splendor से होगा मुकाबला: 

100cc सेग्मेंट देश में काफी मशहूर है, और इस सेग्मेंट में हीरो स्प्लेंडर को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है. बताया जा रहा है कि होंडा की ये आने वाली बाइक मुख्य रूप से Splendor Plus को ही टक्कर देगी. होंडा के पोर्टफोलियो पर गौर करें तो कम्यूटर सेग्मेंट में CD 110 Deluxe, SP 125 और Shine जैसे मॉडल उपलब्ध हैं. ये एक ऐसा सेग्मेंट है, जिसके ग्राहक देश में सबसे ज्यादा है. 

Advertisement

इस समय Honda CD110 Dream Deluxe ब्रांड की सबसे सस्ती बाइक के तौर पर मौजूद है. जिसकी कीमत 71,133 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है. कंपनी ने इस बाइक में 109.51 cc की क्षमता का इंजन इस्तेमाल किया है जो कि, 8.7 bhp की पावर और 9.3 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. संभव है कि कंपनी इसी इंजन का इस्तेमाल अपने नई बाइक में भी करे. आमतौर पर यह बाइक 60 से 65 किलोमीटर तक का माइलेज देने में सक्षम है. हालांकि बाइक का माइलेज काफी हद तक रोड कंडिशन और ड्राइविंग स्टाइल पर निर्भर करता है. 
 

Advertisement
Advertisement