scorecardresearch
 

Honda ने चुपके से लॉन्च किया Activa 125 H-Smart! स्मार्ट फीचर्स से लैस स्कूटर की कीमत है इतनी

Activa 125 H-Smart अपने सेग्मेंट की पहली स्कूटर है, जिसमें कंपनी ने ये स्मार्ट-की (Smart Key) फीचर दिया है. ये स्कूटर कुल पांच रंगों में उपलब्ध है. इस स्कूटर में कंपनी ने कुछ बड़े बदलाव किए हैं, जो कि इसे और भी ज्यादा स्मार्ट बनाते हैं.

Advertisement
X
Honda Activa 125 H-Smart Scooter
Honda Activa 125 H-Smart Scooter

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने बीते जनवरी महीने में अपने मशहूर स्कूटर Activa 6G को नए H-Smart तकनीक के साथ लॉन्च किया था. हाल ही में कंपनी ने अपने Activa 125 H-Smart के टीज़र को जारी किया था, अब कंपनी ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर इस स्कूटर की कीमत को अपडेट कर दिया है. नए स्मार्ट फीचर से लैस Activa 125 H-Smart स्कूटर की कीमत 88,093 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तय की गई है. 

Advertisement

हालांकि अभी कंपनी ने आधिकारिक तौर पर इस स्कूटर के लॉन्च की घोषणा नहीं की है. यहां पर जो कीमत दी गई है वो ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार है. कंपनी का कहना है कि, नई Activa 125 अब पहले से और भी ज्यादा स्मार्ट हो गई है, और ये सेग्मेंट की पहली स्कूटर है जिसमें स्मार्ट-की (Smart-Key) फीचर दिया गया है. एच-स्मार्ट टेक्नोलॉजी के साथ डिज़ाइन किया गया, स्मार्ट Key आपके ड्राइविंग एक्सपीरिएंस को सुविधाजनक बनाता है. इसमें एक डिजिटल मीटर दिया गया है जो आपको आपकी पूरी राइड के दौरान रियल टाइम अपडेट देता है. 

Honda Activa 125 H-Smart Features
Honda Activa 125 H-Smart Features


Honda Activa 125 H-Smart में क्या है ख़ास: 

नई स्कूटर में कंपनी ने उन्हीं फीचर्स को शामिल किया है जो कि पिछली बार Activa H-Smart में देखने को मिला था. इस स्कूटर में कंपनी ने नए (Smart-Key) के साथ ही कई अन्य एडवांस फीचर्स को शामिल किया है, जो कि आपके ड्राइविंग एक्सपीरिएंस को पूरी तरह से बदल देगा. नई एक्टिवा में एंटी-थेफ्ट अलार्म जैसे फीचर्स को भी शामिल किया गया है, जो कि वाहन को चोरी होने से बचाते में मदद करता है.

Advertisement

कंपनी का दावा है कि आपकी स्कूटर आपके नज़रों से दूर होने के बावजूद भी सुरक्षित रहेगी. एंटी-थेफ्ट सिस्टम आपके स्कूटर को पूरी तरह सुरक्षित रखने में पूरी मदद करता है. जब आप अपने स्कूटर को कही पार्क करते हैं तो आपको बार-बार लॉक चेक करने की कोई जरूरत नहीं है, बल्कि आप जैसे ही स्कूटर से दो मीटर दूर जाते हैं इमोबिलाइज़र फंक्शन एक्टिवेट हो जाता है और Smart-Key लॉक को कंट्रोल करना शुरू कर देता है.

आमतौर पर स्कूटर के किसी फंक्शन को लॉक या अनलॉक करने के लिए आपको उसे मैनुअली ऑपरेट करना पड़ता है. लेकिन नई एक्टिवा के साथ ऐसा नहीं है, आप Smart Key के माध्यम से आसानी से स्कूटर सीट, फ्यूल कैप, हैंडल इत्यादि को आसानी से लॉक/अनलॉक कर सकते हैं. यदि आप अपने स्कूटर को भीड़ भरी पार्किंग में खड़ी कर देते हैं तो इसे ढूढ़ने के लिए आपको परेशानी नहीं होगी. कंपनी ने नई होंडा एक्टिवा में स्मार्ट फाइंड सिस्टम दिया है. आप अपने स्कूटर को Smart Key के माध्यम से आसानी से ढूढ़ सकते हैं.

Honda Activa 125 H-Smart
Honda Activa 125 H-Smart

स्कूटर का साइज़: 

लंबाई: 1850 मिमी
चौड़ाई: 707 मिमी
उंचाई: 1170 मिमी
व्हीलबेस: 1260 मिमी
ग्राउंड क्लीयरेंस: 162 मिमी
फ्यूल टैंक: 5.3 लीटर

इंजन क्षमता: 

कंपनी ने इस स्कूटर में केवल फीचर्स को अपग्रेड किया है, इसमें पहले की ही तरह 4 स्ट्रोक 124cc की क्षमता का इंजन दिया गया है, जो कि 6.11kW की पावर और 10.4 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें PGM-Fi तकनीक का इस्तेमाल किया गया है, जो कि स्कूटर के माइलेज को बेहतर बनाने में मदद करता है. इसके डिजिटल इंस्ट्रमेंट क्लस्टर में आपको रियल टाइम माइलेज की भी जानकारी मिलती है. ये स्कूटर कुल पांच रंगों में उपलब्ध है, जिसमें हैवी ग्रे मैटेलिक, मिड नाइट ब्लू मैटेलिक, पर्ल नाइट स्टार ब्लैक, सेलेन सिल्वर मैटेलिक और रेबल रेड मैटेलिक कलर शामिल है. 

Advertisement
Honda Activa H-Smart Price
Honda Activa H-Smart Price

मिलते हैं ये ख़ास फीचर्स: 

Activa 125 H-Smart में कंपनी ने मल्टी फंक्शन स्विच यूनिट भी दिया है, जिससे आप सीट और फ्यूल लिड को ऑपरेट कर सकते हैं. इसके अलावा X-शेप टेल लाइट्स, साइड पैनल्स पर क्रोम स्ट्रोक, डबल लिड एक्सटर्नल फ़्यूल कैप, स्कूटर के फ्रंट एप्रॉन पर एक ओपेन स्टोरेज ग्लव बॉक्स, साइड स्टैंड इंजन कट्-ऑफ, टेलेस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन और आगे वाले पहिए में डिस्क ब्रेक मिलता है. 

जैसा कि हमने आपको बताया कि, अभी कंपनी ने आधिकारिक तौर पर इसके लॉन्च की घोषणा नहीं की है, लेकिन चूंकि वेबसाइट पर प्राइस अपडेट कर दिया गया है तो जल्द ही ये अनाउंसमेंट कर दिया जाएगा. फिलहाल स्कूटर की डिलीवरी और उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है. 

Advertisement
Advertisement