scorecardresearch
 

Honda Activa Electric स्कूटर के लॉन्च को लेकर आई बड़ी ख़बर! इस तारीख को कंपनी कर सकती है घोषणा

Honda Activa देश की सबसे ज्यादा बेची जाने वाली स्कूटर है और इसके इलेक्ट्रिक (Electric) वर्जन का इंतज़ार लंबे समय से हो रहा है. अब इसके लॉन्च टाइमलाइन को लेकर एक नया खुलासा हुआ है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर: Honda Activa Electric Scooter
सांकेतिक तस्वीर: Honda Activa Electric Scooter

इंडियन मार्केट में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड तेजी से बढ़ी है, ख़ासकर टू-व्हीलर सेग्मेंट में. इलेक्ट्रिक स्कूटरों को लेकर लोगों के बीच काफी क्रेज देखने को मिल रहा है और यही कारण है कि देश भर में कई ब्रांड्स और स्टार्टअप अपने स्कूटरों की बिक्री कर रहे हैं. भले ही बाजार में कई इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद हो लेकिन अभी लोगों को Honda के इलेक्ट्रिक स्कूटर का इंतजार है. अब ख़बर आ रही है कि होंडा आगामी 29 मार्च को Activa Electric स्कूटर की घोषणा कर सकता है, हालांकि अभी इसके बारे में कंपनी की तरफ से कोई जानकारी साझा नहीं की गई है. 

Advertisement

मीडिया रिपोर्ट्स में एक प्रेजेंटेशन के लीक होने का दावा किया जा रहा है, जिसके अनुसार कंपनी इसी महीने Activa Electric स्कूटर की घोषणा करेगी. संभव है कि इसी दौरान स्कूटर के डिटेल्स के बारे में भी जानकारी साझा की जाए. बताते चलें कि, बीते दिनों एक्टिवा स्मार्ट के लॉन्च इवेंट के दौरान इलेक्ट्रिक वाहनों के बारे में कंपनी के प्लान के बारे में पूछने पर अत्सुशी ओगाटा ने कहा था कि, "कंपनी मार्च 2024 तक इलेक्ट्रिक स्कूटर को पेश करने की योजना पर काम कर रही है. ये नया इलेक्ट्रिक मॉडल मौजूदा Activa मॉडल पर ही बेस्ड होगा. ख़ास बात ये है कि, ये फिक्सड बैटरी पैक के साथ बाजार में उतारा जाएगा, जिसकी टॉप स्पीड तकरीबन 50 किलोमीटर प्रतिघंटा होगी."

बताया जा रहा है कि, होंडा Activa Electric को ग्लोबली लॉन्च करेगी और इसे एशिया, यूरोप और जापान के बाजारों में पेश किया जाएगा. एक्टिवा कंपनी के लिए बड़ा ब्रांड नेम है और कंपनी इस नाम को भुनाने का पूरा प्रयास करेगी. इंडियन मार्केट में एक्टिवा देश की सबसे ज्यादा बेची जाने वाली स्कूटर है और पूरी उम्मीद है कि इलेक्ट्रिक अवतार में भी ये स्कूटर जबरदस्त परफॉर्म करेगी. 

Advertisement

फिलहाल, इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की घोषणा मात्र ही की जाएगी, इसे अगले साल तक बाजार में उतारा जा सकता है. उम्मीद की जा रही है कि, कंपनी इसके लुक और डिज़ाइन को मौजूदा ICE इंजन (रेगुलर एक्टिवा) जैसी ही रखेगी, लेकिन इसमें बेहतर बैटरी पैक और इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया जाएगा. इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में अभी कोई भी जानकारी हाथ नहीं लगी है, लेकिन होंडा हमेशा से ही अपने बेहतर परफॉर्मिंग व्हीकल के लिए जाना जाता है. 

Advertisement
Advertisement