होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (एचसीआईएल) के अमेज मॉडल ने देश में बिक्री का एक लाख का आंकड़ा पार कर लिया है. कंपनी ने अमेज मॉडल 16 महीने पहले भारतीय बाजार में उतारा था.
एचसीआईएल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (विपणन एवं बिक्री) जनेश्वर सेन ने कहा, ‘होंडा अमेज ने भारतीय बाजार में अच्छी सफलता हासिल की है. एक लाख की बिक्री का आंकड़ा इसकी मजबूत उपस्थिति को दर्शाता है.’
कंपनी ने कहा है कि वह अमेज के साथ डीजल कार बाजार में उतरी थी. कंपनी के इतिहास में एक लाख की बिक्री की उपलब्धि हासिल करने में अमेज सबसे आगे रही है. 1.5 लीटर डीजल इंजन व 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन वाली अमेज की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 4.99 से 7.55 लाख रुपये है.